Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU: PhD Research will be done in the semester system in state university

PRSU: राज्य विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली में होगा शोध

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय एवं मंडल (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के संबद्ध एडेड एवं राजकीय कॉलेजों में पहली बार पीएचडी में प्रवेश होगा। इसके लिए 15 फरवरी से ऑन

अनिकेत यादव प्रयागराजSun, 5 March 2023 11:17 PM
share Share
Follow Us on

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय एवं मंडल (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के संबद्ध एडेड एवं राजकीय कॉलेजों में पहली बार पीएचडी में प्रवेश होगा। इसके लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू है। खास बात यह है कि पीएचडी की पढ़ाई सेमेस्टर सिस्टम में होगी। प्रत्येक सेमेस्टर की फीस 12500 रुपये तय की गई है। न्यूनतम छह सेमेस्टर में पीएचडी पूरी करनी होगी। इस बार 24 विषयों के सापेक्ष 535 सीटों पर पीएचडी में प्रवेश होगा। दो चरणों में प्रवेश परीक्षा होगी। प्रथम चरण में लिखित व द्वितीय चरण में इंटरव्यू होगा। छात्रों को हर एक सेमेस्टर के बाद प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च तय की गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए दस अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। 18 अप्रैल को लिखित परीक्षा प्रस्तावित है। 

दाखिले के वक्त देना होगा 52500 रुपये
पीआरएसयू से पीएचडी के लिए अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए पहली बार देना होगा 52500 रुपये। इसमें कोर्स वर्क फीस 20 हजार, एल्युमिनाई फीस 500, पंजीकरण शुल्क 100, आईडी कार्ड 200, कोटेशन मनी 2500, रजिस्ट्रेशन फीस 600, अप्लीकेशन प्रोसेस फीस 100, परीक्षा शुल्क 15000, परीक्षा शुल्क कोर्स वर्क का 1000, रिसर्च सेंटर फीस 12500(हरेक सेमेस्टर में) यानी एक मुश्त 52500 रुपये अभ्यर्थियों पीएचडी में दाखिले के वक्त देना होगा। इसके अलावा प्रति सेमेस्टर लाइब्रेरी फीस 1000, आईटी सेंटर फीस 1000, डेबलपमेंट फीस 100, स्पोर्ट शुल्क 100 रुपये देना होगा। एक्सटेंशन फीस 10000, री रजिस्ट्रे्शन शुल्क 10000, परीक्षा शुल्क रिसिव थिसिस 12000, सेकेंड वाइवा शुल्क 10000, सार्टिफिकेट शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। पीएचडी पूरा करने में यह सभी शुल्क अभ्यर्थियों के लिए तय किया गया है।

किन विषयों में कितनी हैं सीटें
पीएचडी के लिए हिन्दी विषय में सर्वाधिक 76 सीटें हैं। वहीं, प्राचीन इतिहास में 44, संस्कृत में 27, अर्थशास्त्र में 28, भूगोल में 22, समाजशास्त्र में 18, दर्शनशास्त्र में 14, राजनीति विज्ञान में 47, रक्षा अध्ययन में 13, सोशल वर्क में 8, कॉमर्स में 22, मध्यकालीन इतिहास में 23, अंग्रेजी 31, गणित में 11, बॉटनी में 29, भौतिक विज्ञान में 20, रसायन में 21, जन्तु विज्ञान में 28, होम साइंस में सात, एग्रीकल्चर में सात, एग्रीकल्चर सोल साइंस में 9, एग्रीकल्चर प्लांट में 6, एग्रीकल्चर हर्टिकल्चर में 10 और एग्रीकल्चर इकोनामिक्स में 13 सीटें पीएचडी की तय की गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें