PRSU : प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय में प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन हो सकेगा
PRSU News: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध कॉलेजों से पढ़ाई कर चुके या कर रहे छात्र-छात्राओं की डिग्री व अंकपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन हो सकेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने
PRSU News: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध कॉलेजों से पढ़ाई कर चुके या कर रहे छात्र-छात्राओं की डिग्री व अंकपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन हो सकेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच लाख डिग्री व 17 लाख मार्कशीट डिजीलॉकर पर अपलोड कर दिया है। इससे संबंधित संस्थाओं को सत्यापन में सहूलियत होगी।
विश्वविद्यालय के स्थापना वर्ष 2016 से वर्ष 2021 (पांच साल) तक के सभी छात्र-छात्राओं की मार्कशीट व डिग्री डिजिलॉकर पर उपलब्ध है। छात्र लॉग इन आईडी से यह सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। अब 2022 का डाटा अपलोड किया जा रहा है। यह काम पूरा करने के बाद उम्मीद है कि इसी सत्र से छात्रों को डिजिटल अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
पीआरएसयू से मंडल के (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) 657 कॉलेज संबद्ध हैं। मौजूदा सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में तकरीबन चार लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इस सुविधा के तहत छात्र अपने दस्तावेज कहीं से भी निकाल सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।