PRSU : पीआरएसयू में फिर शुरू हुईं ऑनलाइन कक्षाएं, रोस्टर के मुताबिक ही विश्वविद्यालय बुलाए जाएंगे कर्मचारी
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में 15 दिन बाद फिर से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। कोरोना की दूसरी लहर के चलते पांच मई से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को...
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में 15 दिन बाद फिर से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। कोरोना की दूसरी लहर के चलते पांच मई से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को शासन के आदेश पर पूरी तरह बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही इसी दिन से ऑनलाइन कक्षाएं टाल दी गई थीं।
पीआरएसयू के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुसार 20 मई यानी गुरुवार से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। इस बाबत विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों को पत्र लिखा जा चुका है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर खुल गया है। समूचे परिसर को सेनेटाइज कराया गया है।
आवश्यकतानुसार अधिकारी एवं कर्मचारियों को रोस्टर के मुताबिक ही विश्वविद्यालय में बुलाया जाएगा। सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया गया है। विदित हो कि शासन की ओर से आदेश जारी करके कहा गया था कि शिक्षकों या छात्रों के कोविड-19 से संक्रमित होने या निगेटिव होने के बाद अन्य चिकित्सकीय दिक्कतों के कारण पठनपाठन जारी करने का निर्णय कुलपति व प्राचार्य ले सकेंगे। इसी कड़ी में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।