PRSU Exam: 12 मार्च से होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं, पहले दिन बीएएलएलबी की परीक्षा
प्रो. राजेंद्र सिंह ( रज्जू भय्या ) विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2021-22 की विषम सेमेस्टर परीक्षा का ऐलान कर दिया है। 12 मार्च से दो पालियों में परीक्षा ऑफलाइन होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा...
प्रो. राजेंद्र सिंह ( रज्जू भय्या ) विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2021-22 की विषम सेमेस्टर परीक्षा का ऐलान कर दिया है। 12 मार्च से दो पालियों में परीक्षा ऑफलाइन होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस वर्ष विषम सेमेस्टर के तकरीबन 1.20 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन बीएएलएलबी की परीक्षा होगी। परीक्षा का समापन 27 मार्च को होगा।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार ने बताया कि नए सत्र में प्रवेश लेने वालों छात्रों की परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया गया है। इसलिए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा दो घंटे की होगी। वहीं, तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नौंवे सेमेस्टर की परीक्षा पूर्व की भांति होगी। इन छात्रों की परीक्षा तीन घंटे की होगी। विदित हो कि पीआरएसयू से संबद्ध मंडल के (प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर व कौशाम्बी) 652 कॉलेज हैं। परीक्षा दो पाली में सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह एवं द्वितीय में दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। केंद्र निर्धारण के बाद प्रवेश प़त्र जारी कर दिए जाएंगे।
बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा बाद में होगी
पीआरएसयू की ओर से बीएड द्वितीय सेमेस्टर के जिन छात्रों का रिजल्ट 18 फरवरी को घोषित हुआ है। उनकी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा बाद में कराई जाएगी। वहीं, बैक ईयर के बीएड अभ्यर्थियों की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा प्रस्तावित तिथि पर आयोजित की जाएगी। बैक अभ्यर्थियों की बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।