पीआरएसयू : अब जर्मन और फ्रेंच बोल सकेंगे छात्र
विश्वविद्यालय प्रशासन अत्याधुनिक साफ्टवेयर खरीद रहा है। यह लैब छात्रों को उनकी रुचि के आधार पर देश-विदेश की विभिन्न भाषाएं सीखने में न सिर्फ मददगार होगी
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। नए शैक्षिक सत्र से यहां छात्र अंग्रेजी के अलावा जर्मन, फ्रेंच और मंदारिन (चीनी) भाषा बोलना और लिखना सीख सकेंगे। विश्वविद्यालय में लैंग्वेज लैब (भाषा प्रयोगशाला) की स्थापना नए सत्र में हो जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अत्याधुनिक साफ्टवेयर खरीद रहा है। यह लैब छात्रों को उनकी रुचि के आधार पर देश-विदेश की विभिन्न भाषाएं सीखने में न सिर्फ मददगार होगी बल्कि मूल भाषा कौशल (लैंग्वेज स्किल) को विकसित करेगी। कम्प्यूटरीकृत वातावरण में छात्र यहां आडियो-विजुअल माध्यम से दुनियाभर की भाषाएं लिखने और बोलने का तौर-तरीका आसानी से सीख सकेंगे।
यह लैब अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगी। लैंग्वेज लैब छात्रों में उस भाषा के प्रति न सिर्फ आत्मविश्वास पैदा करेगी बल्कि सार्वजनिक तौर पर बोलने की झिझक भी दूर करेगी, जिसे वह विदेशी मानते हैं। इसमें छात्र किसी भी भाषा को हेडसेट की मदद से सुनते हैं। छात्र सुनने के बाद उसे दोहरा सकते हैं और अपना मूल्यांकन कर सकते हैं। साथ ही विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी को सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (इनफ्लिबनेट) सुविधा से जोड़ दिया गया है। जिससे छात्रों के साथ शिक्षक भी जाने-माने जर्नलों व शोध पत्रिकाओं का लाभ उठा रहे हैं।
पीजी पाठ्यक्रमों के लिए जल्द बनेगी लैब
विश्वविद्यालय में संचालित पीजी के ऐसे पाठ्यक्रम, जिनमें लैब की जरूरत है। उसके लिए अत्याधुनिक लैब बनाने का भी प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जिससे छात्रों को प्रयोगात्मक कार्य में कोई परेशानी न हो।
छात्रों को नए शैक्षिक सत्र से ऑडियो-विजुअल माध्यम से छात्र देश-दुनिया की भाषाएं सीखेंगे। विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक लैंग्वेज लैब की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर खरीदे जा रहे हैं। प्रो. अखिलेश कुमार सिंह, कुलपति, पीआरएसयू।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।