Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU: Good news for students who want to do Integrated BSc -MSc from the state university

PRSU : राज्य विश्वविद्यालय से इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी करने को इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर

राज्य विश्वविद्यालय से विज्ञान के विषयों से स्नातक करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य विश्वविद्यालय परिसर में नए शैक्षिक सत्र से बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू होगा। इसके अलावा

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजMon, 18 Sep 2023 12:13 PM
share Share
Follow Us on

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय से विज्ञान के विषयों से स्नातक करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य विश्वविद्यालय परिसर में नए शैक्षिक सत्र से बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू होगा। इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन विषय से बीए-एमए इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू करने की तैयारी है। बीएससी-एमएससी में छात्र-छात्राओं को पांच विषयों में दो कॉम्बिनेशन मिलेगा। इस पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को मल्टीपल इंट्री और मल्टीपल एग्जिट का विकल्प मिलेगा।

बीएससी-एमएससी गणित व बायो में अगले साल से प्रवेश लिए जाने की तैयारी है। इन दोनों पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटों के सापेक्ष प्रवेश होंगे। प्रथम वर्ष में प्रमाण पत्र, दूसरे वर्ष में डिप्लोमा, तीसरे वर्ष में स्नातक की डिग्री, चौथे साल में आनर्स और पांचवें साल की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को पीजी की डिग्री प्रदान की जाएगी। विज्ञान संकाय के लिए एकेडमिक काउंसिल और कार्य परिषद से मंजूरी मिल गई है। इसी के अंतर्गत स्नातक स्तर के बीएससी-एमससी (गणित), बीएससी-एमएससी (बायो) की पढ़ाई होगी। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-24 से इन पाठ्यक्रमों को संचालन के लिए जल्द ही कार्य परिषद में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि छात्रों को बीएससी-एमएससी प्रोग्राम पांच विषयों का विकल्प मिलेगा। गणित, भौतिक, रसायन, जन्तु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान कॉम्बिनेशन में शामिल हैं।

एग्रीकल्चर में बीएससी-एमएससी शुरू
इससे पहले विश्वविद्यालय के कैंपस में स्नातक स्तर के चार एकीकृत पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसमें बीए-एमए, बीकॉम-एमकॉम, बीबीए-एमसीए और बीसीए-एमसीए शामिल हैं। वहीं, एग्रीकल्चर में बीएससी-एमएससी की पढ़ाई शैक्षिक सत्र 2023-24 से शुरू हो गई है। इसमें 60 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें