Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU final year exam : Prof Rajendra Singh Rajju Bhaiya University Prayagraj final year exams from tomorrow

PRSU final year exam : पीआरएसयू में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कल से होंगी

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुक्रवार यानी 18 सितंबर से शुरू होंगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने...

Pankaj Vijay निज संवाददाता, प्रयागराजThu, 17 Sep 2020 11:45 AM
share Share

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुक्रवार यानी 18 सितंबर से शुरू होंगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है जबकि पीजी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 अक्तूबर से प्रस्तावित हैं। स्नातक अंतिम वर्ष में उन्हीं विषयों की परीक्षा होगी जो मार्च में नहीं हो सकी थी। 

परीक्षा नियंत्रक कुलदीप सिंह ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष (बीए, बीएससी, बीकॉम) के लिए तकरीबन एक लाख एक हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना से पूर्व जो केंद्र थे, वहीं बची परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। छात्र-छात्राएं नए एवं पुराने प्रवेश पत्र से परीक्षा दे सकेंगे। वहीं, बिना मास्क केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। एक घंटे पहले सेंटर पर उपस्थित होना होगा, जिससे स्कैनिंग और सेनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हो सके।

परीक्षा के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग में यदि किसी परीक्षार्थी को बुखार होने की पुष्टि होती है या खांसी-जुकाम होगा तो केंद्र में बैठने की अलग से व्यवस्था की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें