PRSU : ऑफलाइन मोड में देनी होगी परीक्षा, पहले विषम सेमेस्टर के एग्जाम कराने की तैयारी
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। किन्तु पंचायत चुनाव के चलते अभी परीक्षा कार्यक्रम जारी करने में समय लगेगा। मार्च में...
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। किन्तु पंचायत चुनाव के चलते अभी परीक्षा कार्यक्रम जारी करने में समय लगेगा। मार्च में दीक्षांत समारोह के आयोजन के बाद पहले विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने की तैयारी है।
कुलपति प्रो. केएन सिंह ने कहा कि पांच मार्च को दीक्षांत समारोह आयोजित करने को राजभवन से मंजूरी मिल गई है। ऐसे में परीक्षा की तैयारियां धीमी पड़ गईं। यही वजह है कि अब तक परीक्षा का कार्यक्रम नहीं जारी किया जा सका। फिलहाल उम्मीद है कि परीक्षाएं अब चुनाव के बाद ही कराई जा सकेंगी। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के बाद सबसे पहले विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। फिर 90 दिन छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए समय दिया जाएगा। इसके बाद मई में वार्षिक परीक्षा कराने की तैयारी है। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।