PRSU : अबकी बार सिर्फ 30 दिन में पूरी हो जाएंगी यूजी और पीजी की परीक्षाएं
PRSU Exam : रज्जू भय्या राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेज में स्नातक- परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा अबकी आम चुनाव के चलते सिर्फ 30 दिन में पूरी हो जाएगी जबकि पहले 45 से 55 दिन में पूरी होती थी
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेज में स्नातक- परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा अबकी आम चुनाव के चलते सिर्फ 30 दिन में पूरी हो जाएगी जबकि पहले 45 से 55 दिन में पूरी होती थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की विस्तृत कार्य योजना तैयारी कर ली है। सम सेमेस्टर की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण में यूजी-पीजी और द्वितीय चरण में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा प्रस्तावित है।
प्रथम चरण की परीक्षा की परीक्षा 15 अप्रैल से मई के मध्य कराने की तैयारी है। इस बार मंडल के (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के 189 केंद्रों पर परीक्षा कराने की तैयारी है। सम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने के लिए तकरीबन सवा पांच लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को लेकर परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनीता यादव ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि अप्रैल के द्वितीय सप्ताह से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।
द्वितीय चरण की परीक्षाएं पांच जून से
आम चुनाव के लिए मतगणना चार जून को होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वितीय चरण सम सेमेस्टर की परीक्षा पांच जून से 15 जून के मध्य आयोजित करने की तैयारी में है। इसमें एलएलबी, बीएड और एमएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम को शामिल हैं।
लिखित से पहले कराएं प्रयोगिक परीक्षा
कॉलेजों को सेमेस्टर परीक्षा से पहले ही प्रायोगिक और वायवा कराना अनिवार्य कर दिया है। यह निर्णय प्रायोगिक परीक्षा और वायवा के नंबर मिलने में देरी को देखते हुए लिया गया है। साथ ही कॉलेजों को स्पष्ट कर दिया गया है कि, वह अंकों को पोर्टल पर अपलोड जरूर करें। परीक्षा नियंत्रक ने करीब 702 महाविद्यालयों को लिखित परीक्षा शुरू होने से पहले ही आंतरिक परीक्षा, प्रायोगिक और मौखिकी परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।