Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU Exam: BEd second semester examination could not be done in 14 months

PRSU Exam : 14 माह में नहीं हो सकी बीएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई करने वाले छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। प्रवेश लेने के तकरीबन चौदह माह बाद भी अभी तक बीएड द्वितीय सेमेस्टर...

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजMon, 31 Jan 2022 08:53 PM
share Share

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई करने वाले छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। प्रवेश लेने के तकरीबन चौदह माह बाद भी अभी तक बीएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो सकी है।

बीएड शैक्षिक सत्र 2020-22 के छात्रों का कहना है कि तय समय में हमारी पढ़ाई पूरी नहीं हो सकेगी। यदि शिक्षक भर्ती आएगी भी तो हम उससे वंचित हो जाएगे।

शैक्षिक सत्र 2020-22 में बीएड में नवंबर में प्रवेश लिया गया। कोरोना के चलते पहले ही सत्र प्रभावित हो गया था। एक अब तक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हुई है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते सत्र प्रभावित हुआ। बीएड द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा जल्द कराई जाएगी। दिसंबर 2022 तक उनके चारों सेमेस्टर की परीक्षा पूरी कराके रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय से मंडल के (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के 652 महाविद्यालय संबद्ध हैं। इनमें 12 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें