Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU Exam : Admission papers of 10 thousand students of 26 colleges stopped

PRSU : 26 कॉलेजों के 10 हजार छात्र छात्राओं का रुक गया प्रवेश पत्र

PRSU Exam : प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर की परीक्षा 15 अप्रैल से प्रस्तावित है। शुक्रवार को प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है।

Pankaj Vijay संवाददाता, प्रयागराजSat, 13 April 2024 11:35 AM
share Share

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर की परीक्षा 15 अप्रैल से प्रस्तावित है। शुक्रवार को प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। वहीं, विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएसएचई) पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले 26 कॉलेजों के 10 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र रोक लिया है। यह महाविद्यालय शनिवार तक पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करेंगे तो उनका प्रवेशपत्र लॉक कर दिया जाएगा।

इस बार 219 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी। प्रयागराज में 110, प्रतापगढ़ में 60, कौशाम्बी में 16 और फतेहपुर के 33 कॉलेजों में सेंटर बनाए गए हैं। कुल 4,39,651 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। यूजी की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 15 मई के मध्य परीक्षा होगी। वहीं, परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा एक से पंद्रह मई के मध्य प्रस्तावित है। एआईएसएचई पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले 153 महाविद्यालयों का प्रवेशपत्र रोकने की चेतावनी दस अप्रैल को परीक्षा नियंत्रक ने जारी की थी। 

इसके बाद एक ही दिन में 127 महाविद्यालयों ने पोर्टल पर डाटा अपलोड कर दिया पर 12 अप्रैल तक 26 कॉलेजों ने डाटा अपलोड नहीं किया। इसके बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देते हुए इन महाविद्यालयों का प्रवेशपत्र रोक लिया। विवि ने स्पष्ट कर दिया है कि डाटा अपलोड नहीं होने की स्थिति में परीक्षार्थियों के परीक्षा से वंचित रहने की जिम्मेदारी महाविद्यालयों की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें