Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU Exam 2024: Schedule of UG-PG examination of state university released even semester examinations from April 15

PRSU Exam 2024: राज्य विश्वविद्यालय की UG-PG परीक्षा का कार्यक्रम जारी, सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से

PRSU Semester Exams 2024 : रज्जू भैया विश्वविद्यालय व इससे मान्यता प्राप्त कॉलेजों में यूजी-पीजी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल 2024 से आयोजित की जाएंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्र

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 4 April 2024 10:49 AM
share Share
Follow Us on

PRSU Exam 2024 Dates : प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों के वार्षिक (द्वितीय एवं अंतिम वर्ष) एवं सम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वार्षिक और सम सेमेस्टर सत्र 2023-24 की नियमित, भूतपूर्व-बैक पेपर परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी। इसमें दो लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा कार्यक्रम को लेकर कॉलेजों से सुझाव मांगा गया है। इसके बाद अंतिम रूप से परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केंद्रों की घोषणा होगी। बीए, बीएससी और बीकॉम द्वितीय और अंतिम वर्ष की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर छह मई तक चलेगी। परीक्षा सुबह नौ से 12 और दोपहर एक से चार बजे तक होगी। पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा छह मई को होगी। वहीं सम सेमेस्टर सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं एक मई से होगी। इसमें बीबीए, बीएससी कृषि, बायोटेक्नोलॉजी, बीसीए, बीए-एलएलबी, एमए, एमएससी, एमकॉम, बीपीएड, एमपीएड, एमएड, बीए, बीएससी, बीकॉम पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होंगी। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम पर सुझाव चार अप्रैल तक मांगे है।

30 दिन में परीक्षाएं पूरी कराने की योजना:
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेज में स्नातक- परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा अबकी आम चुनाव के चलते सिर्फ 30 दिन में पूरी हो जाएगी जबकि पहले 45 से 55 दिन में पूरी होती थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की विस्तृत कार्य योजना तैयारी कर ली है। सम सेमेस्टर की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इस बार मंडल के (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के 189 केंद्रों पर परीक्षा कराने की तैयारी है। सम सेमेस्टर की परीक्षा मेंतकरीबन सवा 5 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा को लेकर परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनीता यादव ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि अप्रैल के द्वितीय सप्ताह से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।

द्वितीय चरण की परीक्षाएं 5 जून से
आम चुनाव के लिए मतगणना चार जून को होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वितीय चरण सम सेमेस्टर की परीक्षा पांच जून से 15 जून के मध्य आयोजित करने की तैयारी में है। इसमें एलएलबी, बीएड और एमएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम को शामिल हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें