Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU Exam 2023: Examinations will be held in Rajju Bhaiya University colleges from April 25

PRSU Exam 2023 : रज्जू भय्या विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 25 अप्रैल से होंगी परीक्षाएं

PRSU Exam 2023 : प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 की बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSun, 16 April 2023 07:41 PM
share Share
Follow Us on

PRSU Exam 2023 : प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 की बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ में संबद्ध कॉलेजों के 1.10 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय कुमार की ओर से राजकीय, अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भेजे गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं दो पालियों में होंगी।

बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं आठ जून तक कराई जाएंगी। बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा पहली पाली में सुबह आठ से 11 और द्वितीय वर्ष की परीक्षा दूसरी पाली में अपराह्न एक से चार बजे तक होगी। वहीं, बीएससी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 11 मई तक होंगी। बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 25 से 30 अप्रैल तक और बीकॉम पुराना पाठ्यक्रम द्वितीय एवं तृतीय की परीक्षाएं 25 अप्रैल से एक मई तक कराई जाएगी। बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे होगी।
 
NDA परीक्षा में शामिल होंगे 27657 अभ्यर्थी
संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए और सीडीएस परीक्षा रविवार को जिले के 68 केंद्रों पर होगी। दोनों परीक्षाओं में कुल 27 हजार 857 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एनडीए के लिए जिले में कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं सीडीएस के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

एनडीए परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 1230 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम 430 बजे तक और सीडीएस परीक्षा तीन पालियों में सुबह नौ से 11, दोपहर 12 से दो और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए पूरे जिले को चार जोनों में बांटा गया है। चार एडीएम रैंक के अफसरों को जोन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 22 राजपत्रित अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें