Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU Exam 2023: Centers will be less in semester exam than last year admit card may be released this week

PRSU Exam 2023: पिछले वर्ष की तुलना में सेमेस्टर एग्जाम में कम होंगे केंद्र, इसी सप्ताह जारी होंगे एडमिट कार्ड

विश्वविद्यालय प्रशासन ने 43 कॉलेजों को डिबार कर दिया है, जिन्हें आगामी परीक्षाओं में केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसके अलावा उन कॉलेजों को भी सेंटर नहीं बनाने की तैयारी है जिनके खिलाफ आर्थिक दंड लगाया गया

Saumya Tiwari संवाददाता, प्रयागराजWed, 28 Dec 2022 06:00 AM
share Share
Follow Us on

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम) की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। सामूहिक नकल में दोषी पाए गए 270 संघटक महाविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस बार मंडल के 130 केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए तकरीबन चार लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पिछले बार परीक्षा के लिए मंडल में 392 केंद्र बनाए गए थे। इस बार परीक्षा के लिए दो तिहाई यानी 66 फीसदी परीक्षा केंद्र कम किए जाएंगे। परीक्षा को लेकर जल्द ही कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने 43 कॉलेजों को डिबार कर दिया है, जिन्हें आगामी परीक्षाओं में केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसके अलावा उन कॉलेजों को भी सेंटर नहीं बनाने की तैयारी है जिनके खिलाफ आर्थिक दंड लगाया गया है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तकरीबन सवा सौ सेंटर बनाए जाएंगे जिससे सुचिता पूर्ण सेमेस्टर परीक्षा संपादित की जा सके। परीक्षा का कार्यक्रम और प्रवेश पत्र इसी सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे।

सामूहिक नकल में दोषी पाए गए 270 संघटक महाविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर 75 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया है। साथ ही 43 कॉलेजों को डिबार कर दिया है। इनमें प्रयागराज के 160, फतेहपुर के 40, कौशाम्बी के 32 और प्रतापगढ़ 38 महाविद्यालय शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें