Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU Exam 2022: Self center examination on the number of more than 500 students presence of examinees will be taken on the lines of UP Board

PRSU Exam 2022: 500 से ज्यादा छात्रों की संख्या पर स्वकेंद्र परीक्षा, यूपी बोर्ड की तर्ज पर ली जाएगी परीक्षार्थियों की उपस्थिति

PRSU Exam 2022: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 20 मई से प्रस्तावित हैं। परीक्षा केंद्र के निर्धारण को लेकर शनिवार को कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में पर

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजSun, 15 May 2022 06:20 AM
share Share

PRSU Exam 2022: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 20 मई से प्रस्तावित हैं। परीक्षा केंद्र के निर्धारण को लेकर शनिवार को कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की आकस्मिक बैठक हुई। पांच सौ से ज्यादा परीक्षार्थियों की संख्या वाले केंद्र को स्वकेंद्र कर दिया गया है। यह निर्णय भीषण गर्मी और प्रतिकूल वार्तावरण को देखते हुए छात्रहित में निर्णय लिया गया है।

पीआरओ डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की संख्या 277 से बढ़ाकर 324 कर दी गई है। इसमें 275 केंद्रों पर पांच सौ से ज्यादा छात्र हैं। इसलिए 275 केंद्रों पर स्वकेंद्र परीक्षा आयोजित की जाएगी। बाकी कॉलेजों की परीक्षा नजतीकी केद्र पर आयोजित की जाएगी। यह व्यवस्था इसी वर्ष के लिए प्रभावी रहेगी। परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पीआरओ ने यह भी बताया कि इस संद्धर्भ परीक्षा के क्रेद्राध्क्षों को नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए शपथ पत्र देना होगा। शपथ पत्र पर कॉलेज के प्रबंधक का हस्ताक्षर हो।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र को विश्वविद्यालय से प्राप्त सादी उत्तर पुस्तिकाओं का हिसाब देना होगा। अर्थात उपयोग में लाई गई उत्तरपुस्तिका, निष्प्रयोज्य उत्तरपुस्तिका, क्षतिग्रस्त उत्तर पुस्तिका का लेखाजोखा (नंबर सहित) अनिवार्य रूप से तैयार कर और केंद्राध्यक्ष से प्रमाणित करके रखना होगा। साथ ही विश्वविद्यालय को इसकी सूचना अनिवार्य रूप से देनी होगी। प्रत्येक केंद्रों पर निर्धारित परीक्षार्थियों की वेरिफिकेशन सीट अनिवार्य रूप से पूरित करें। इस वेरिफिकेशन सीट को सुरक्षित रखे। विदित हो कि पीआरएसयू से मंडल के 652 महाविद्यालय संबद्ध हैं। विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं आगामी 20 मई से प्रस्तावित हैं।

परीक्षार्थियों की उपस्थिति का लेखाजोखा रोज देंगे कॉलेज
अब यूपी बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय भी अपनी आगामी परीक्षाओं में रोजाना परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों की उपस्थिति का लेखाजोखा लेगा। परीक्षा केंद्रों को हर दिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति का ब्योरा विश्वविद्यालय को अनिवार्य रुप से ऑनलाइन मुहैया कराना होगा। परीक्षाओं को पारदर्शी व नकलविहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए कॉलेजों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा है कि प्रत्येक परीक्षा क्रेंद्रों को छात्रों की संख्या, परीक्षा तिथि, सत्र, पालीवार उपस्थित व अनुपस्थित परीक्षार्थियों की सूचना हरेक दिन विश्वविद्यालय को ऑनलाइन अनिवार्य रूप से प्रेषित करना होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें