Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU Exam 2022: Admission of students caught copying will be canceled

पीआरएसयू परीक्षा 2022: नकल करते पकड़े गए छात्रों का निरस्त होगा प्रवेश

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षाएं 12 मार्च से प्रस्तावित हैं। परीक्षा नकलमुक्त बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। नकल करते पकड़े...

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजMon, 7 March 2022 08:57 PM
share Share
Follow Us on

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षाएं 12 मार्च से प्रस्तावित हैं। परीक्षा नकलमुक्त बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। नकल करते पकड़े गए छात्रों को प्रवेश से वंचित करने, पाठ्यक्रम से डिबार करने का निर्णय लिया गया है। कम से कम नकल करने वाले विषय में जरूर डिबार किया जाएगा।

12 मार्च से दो पालियों में परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस वर्ष विषम सेमेस्टर के तकरीबन 1.20 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। मंडल (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) में कुल 72 केंद्र बने हैं। पहले दिन बीएएलएलबी की परीक्षा होगी। समापन 27 मार्च को होगा।
नए सत्र में प्रवेश लेने वालों छात्रों की परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया गया है। इस लिए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा दो घंटे में होगी। वहीं, तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नौंवे सेमेस्टर की परीक्षा पूर्व की भांति तीन घंटे की होगी।

कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि नकल रोकने को सख्त कमद उठाए जाएंगे। पकड़े जाने वालों का प्रवेश निरस्त किया जाएगा, भविष्य में उन्हें किसी भी अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही पाठ्यक्रम से डिबार किया जाएगा। कम से कम उस प्रश्न पत्र में तो अवश्य डिबार किया जाएगा, जिस प्रश्नपत्र की परीक्षा में नकल करते पकड़े जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें