PRSU : परीक्षा में 33 के बजाय 35 अंक पाने वाले परीक्षार्थी होंगे उत्तीर्ण
पीआरएयू के परीक्षा नियमों में थोड़ी बदलाव किया गया है। छात्रों को अब 33 फीसदी की बजाए 35 फीसदी अंक लाने पर पास माना जाएगा। ऐसा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के चलते किया गया है। एनईपी में 35 फी
PRSU Exam 2023: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को अब नए नियमों के साथ परीक्षा देनी होगी। पीआरएसयू के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी बदली प्रक्रिया के तहत होगी। बीते दिनों कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा में थंब इंप्रेशन व वीडियो रिकॉर्डिंग से निगरानी की जाएगी। पहले चरण में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में यह व्यवस्था की गई है।
परीक्षा के दौरान फेस मैचिंग सॉफ्टवेयर के साथ ही बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था से भी जोड़ने की तैयारी है। फोटो मैच करने के साथ ही थंब इंप्रेशन यानी अंगूठे भी स्कैन किए जाएंगे। इससे परीक्षार्थी की पहचान उसके आधार डाटा के जरिए 100 प्रतिशत सटीकता से की जा सकेगी। इसके साथ ही पूरी परीक्षा की लाइव रिकॉर्डिंग एक पेन ड्राइव में कॉलेजों को विश्वविद्यालय को उपलब्ध करानी होगी। राज्य विश्वविद्यालय से मंडल (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के 691 कॉलेज संबद्ध हैं।
33 के बजाय 35 अंक पाने वाले परीक्षार्थी होंगे उत्तीर्ण
राज्य विश्वविद्यालय में 33 प्रतिशत अंक के बजाय अब 35 प्रतिशत अंक पाने वाले परीक्षार्थी ही पास होंगे। इससे कम प्राप्तांक के विद्यार्थी फेल माने जाएंगे। 35 प्रतिशत के प्राप्तांक में आंतरिक सतत मूल्यांकन के भी अंक शामिल होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने पर 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक के विद्यार्थियों को ओ ग्रेड तथा 35 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थी को एफ ग्रेड अर्थात फेल का ग्रेड प्राप्त होगा। अति लघु उत्तरीय तीन प्रश्न करने होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे। लघु उत्तरीय प्रश्न नौ अंकों का होगा। जबकि दीर्घ उत्तरीय प्रश्न15 अंकों का होगा। इस प्रकार लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। 25 अंक आंतरिक सतत मूल्यांकन के होंगे। विधि और बीएड की मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्वत रहेगी।
विषय सेमेस्टर परीक्षा का कैलेंडर जारी
स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम (एलएलबी एवं बीएड को छोड़कर) विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। परीक्षाएं 28 नवंबर से 23 दिसंबर के मध्य दो पालियों में (सुबह 10 से 12 बजे तथा दोपहर 02 से 04 बजे तक) होंगी। एलएलबी एवं बीएड प्रवेश में विलम्ब होने तथा सेमेस्टर पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित अवधि पूर्ण न होने के कारण इनकी परीक्षाएं पांच से 12 जनवरी 2024 के मध्य होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।