Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU: Admission will be done on 11170 seats of professional courses allahabad university

PRSU : व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की 11170 सीटों पर होगा प्रवेश

PRSU Admission : प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला होगा।

कार्यालय संवाददाता प्रयागराजFri, 3 May 2024 09:47 AM
share Share
Follow Us on

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला होगा। यह परीक्षा विश्वविद्यालय आयोजित करेगा। इस बार मंडल के 703 संबद्ध कॉलेजों एवं परिसर में 20 प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की 11,170 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें कैंपस में 500 और कॉलेजों में 10,670 सीटें तय की गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार यानी तीन मई से शुरू होगा और आवेदन की आखिरी तिथि 30 जून है। तीन जुलाई को प्रवेश पत्र जारी होगा। प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को प्रस्तावित है। सामान्य और ओबीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1200 रुपये और एससी-एसटी, दिव्यांग तथा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 800 रुपये तय किया गया है। ग्रुप ए में एमएड, एमपीएड, एमलिब, एलएलएम, बीपीएड को रखा गया है। ग्रुप बी में एमसीए, एमएससी कृषि हार्टीकल्चर, एमएससी कृषि एग्रोनामी, एमएससी कृषि मृदा विज्ञान, एमएससी कृषि अर्थशास्त्रत्त्, एमएससी कृषि प्रसार, एमएससी कृषि जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग को शामिल किया गया है। ग्रुप सी में बीबीए, बीए-एलएलबी ऑनर्स और बीलिब तथा ग्रुड-डी में बीसीए, बीफार्मा, बीएससी कृषि आनर्स, बीएससी जैव प्रौद्योगिकी, इंटीग्रेटेड एमटेक एआई-डाटा साइंस को रखा गया है।

एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आज से
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी की एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा तीन से 15 मई तक होंगी। वहीं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तीन से 13 मई तक चलेंगी। एमएससी जैव रसायन विभाग के एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सात मई से 15 मई तक, एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा छह से 14 मई तक होंगी।

इविवि: प्रयोगात्मक परीक्षा सात मई से
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष भौतिक विज्ञान के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा सात से 15 मई तक होगी। यह सूचना पीआरओ प्रो. जया कपूर ने दी है।

स्थगित परीक्षा अब 11 मई को होगी
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने तीन मई को प्रस्तावित एमए हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर पेपर संख्या 17 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा अब 11 मई को पूर्व निर्धारित स्थान एवं समय पर होगी।

बीएससी कृषि आनर्स में सर्वाधिक सीटें
पीआरएसयू में बीएससी कृषि आनर्स में सर्वाधिक 3380 सीटें हैं। बीसीए में 2400, बीएएलएलबी आनर्स में 1860, बीबीए में 1820, एमएससी कृषि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 20-20 सीटें हैं। वहीं, कैंपस में इस वर्ष शुरू बीफार्मा में 60 और इंटीग्रेटेड एमटेक में 40 सीटें हैं।

दो घंटे की होगी प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक ग्रुप ए, बी, सी और डी के लिए एक अलग टेस्ट पेपर होगा। ग्रुप सभी ग्रुप में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा अवधि 120 मिनट की होगी।

कैंपस के पाठ्यक्रमों की परीक्षा 11 मई से होगी
प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं 11 मई से शुरू होंगी। पांच वर्षीय बीए-एमए, बीकॉम-एमकॉम, बीएससी-एमएससी, बीसीए, एमसीए, एमएसडब्ल्यू, एमए, एलएलएम, एमकॉम एवं कृषि संकाय की द्वितीय चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें