PRSU : पीजी में प्रवेश को स्नातक में 35 से 40 फीसदी अंक जरूरी
प्रो रज्जू भैया विश्वविद्यालय ने राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पीआरएसयू ने तय किया है कि पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए 35 से 40 फ
PRSU Admission 2024 : प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया अप्रैल के तीसरे सप्ताह से प्रस्तावित है। इस बार परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए न्यूनतम अर्हता तय कर दी गई है। इससे कम अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं परास्नातक में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। परास्नातक पाठ्यक्रमों में न्यूनतम अर्हता की व्यवस्था पहली बार की गई है।
परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के स्नातक में 40 फीसदी अंक अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इससे कम अंक वाले छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा। एससी- एसटी अभ्यर्थियों के लिए 35 फीसदी अंक स्नातक में होना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एमए, एमएससी और एमकॉम में दाखिले के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। पीआरएसयू से मंडल में (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) 703 कॉलेज संबद्ध हैं। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि नए सत्र में परास्नातक में दाखिले के लिए निर्धारित अंकों की अर्हता तय की जाएगी। प्रवेश संबंधी गाइडलाइन जल्द जारी कर दिया जाएगा।
अप्रैल के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया:
राज्य विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया का आरंभ अप्रैल के तीसरे सप्ताह से होगा। प्रवेश समिति का गठन कर दिया गया है। प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के जरिए होंगे। वहीं परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश मेरिट के जरिए किए जाएंगे। राज्य विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कॉलेजों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक साथ आवेदन प्रक्रिया होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।