Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU: 25 thousand per semester fee in BA-LLB MCA

PRSU : बीए-एलएलबी, एमसीए में प्रति सेमेस्टर फीस 25 हजार

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षिक सत्र 2023-24 में नौ नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में केंद्रीयकृत प्रव

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजSun, 21 May 2023 07:41 PM
share Share

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षिक सत्र 2023-24 में नौ नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में केंद्रीयकृत प्रवेश होंगे। नए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रति सेमेस्टर फीस तय कर दी गई है। बीए-एलएलबी, एमसीए में प्रति सेमेस्टर 25 हजार रूपये तय किए गए हैं। एमएससी एजी हार्टीकल्चर, एमएससी कृषि एग्रोनोमी, एमएससी कृषि जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग और एमएससी कृषि मृदा विज्ञान की फीस 10 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित है।

सर्वाधिक फीस बीफार्मा के लिए प्रति सेमेस्टर सबसे 45 हजार रुपये तय की गई है। बीएससी कृषि ऑनर्स का प्रति सेमेस्टर शुल्क 75 सौ रुपये है। इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पंजीकरण फीस, प्रैक्टिकल फीस और परीक्षा फीस प्रति सेमेस्टर एक-एक हजार रुपये है। नामांकन फीस 200 रुपये, पुस्तकालय शुल्क 250 रुपये, क्रीड़ा शुल्क व आईकार्ड शुल्क 100-100 रुपये, विकास शुल्क व आईटी सेंटर शुल्क पांच-पांच सौ रुपये तथा डिग्री शुल्क 600 रुपये है। यानी प्रति सेमेस्टर छात्रों को ट्यूशन शुल्क के अतरिक्त अन्य मदों में अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें