PRSU : यूजी फर्स्ट व सेकेंड ईयर और पीजी फर्स्ट ईयर के 2.80 लाख छात्र बिना परीक्षा होंगे प्रमोट
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष एवं परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र बगैर परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत हो सकेंगे। स्नातक के (प्रथम एवं...
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष एवं परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र बगैर परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत हो सकेंगे। स्नातक के (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) 2 लाख 20 हजार एवं परास्नातक र्प्रथम वर्ष के 60 हजार छात्र प्रोन्नत से लाभान्वित हो सकेंगे। वहीं, स्नातक अंतिम वर्ष एवं परास्नातक अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा देनी होगी।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रोन्नत को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार स्नातक अंतिम वर्ष एवं पीजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा करानी होगी। जबकि अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा। प्रो. सिंह ने बताया कि स्नातक के तीनों वर्षों में तकरीबन तीन लाख तीस हजार छात्र पंजीकृत हैं। वहीं पीजी दोनों वर्ष में 1 लाख 20 हजार छात्र हैं। स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के 2 लाख 20 हजार, परास्नातक प्रथम वर्ष के 60 हजार छात्र प्रोन्नत होंगे।
वहीं, स्नातक अंतिम वर्ष के तकरीबन 1 लाख 10 हजार और पीजी के अंतिम सेमेस्टर के 60 हजार छात्रों को परीक्षा देनी होगी। यानी 1 लाख 70 हजार छात्रों को परीक्षा देनी होगी। विदित हो कि कोरोना महामारी में उच्च शिक्षा के छात्रों की परीक्षा कराने या प्रोन्नत करने या अन्य विकल्प चुनने के लिए शासन ने तीन सदस्यीय समिति गठित की थी। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय, कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेल खंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो. कृष्ण पाल सिंसह शामिल हैं। कमेटी ने प्रोन्नत करने की संस्तुति सरकार से की है। अंतिम निर्णय प्रदेश सरकार लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।