Hindi Newsकरियर न्यूज़Prize holder arrested for sharing UPTET paper on WhatsApp

यूपीटीईटी का पेपर व्हाट्सएप पर शेयर करने वाला इनामी गिरफ्तार

प्रयागराज एसटीएफ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप पर भेजने वाले 25 हजार के इनामी अजयदेव सिंह पटेल को शनिवार को शंकरगढ़ में गिरफ्तार कर लिया। शंकरगढ़ निवासी अजय देव पटेल मुकदमे में वांछित होने पर मध्य प्रदेश भाग निकला था। उसी ने उत्तराखंड में तैनात एजीकर्मी अमित वर्मा से टीईटी का पेपर व्हा

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 26 March 2022 10:54 PM
share Share

UPTET: प्रयागराज एसटीएफ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप पर भेजने वाले 25 हजार के इनामी अजयदेव सिंह पटेल को शनिवार को शंकरगढ़ में गिरफ्तार कर लिया। शंकरगढ़ निवासी अजय देव पटेल मुकदमे में वांछित होने पर मध्य प्रदेश भाग निकला था। उसी ने उत्तराखंड में तैनात एजीकर्मी अमित वर्मा से टीईटी का पेपर व्हाट्सएप पर मंगाकर प्रयागराज में कई लोगों को दिया था।

सीओ एसटीएफ नवेंदु सिंह ने बताया कि 28 नवंबर 2021 को एसटीएफ ने झूंसी से सत्य प्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह और अनुराग को टीईटी का लीक पेपर के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ कि उन्हें अजय देव पटेल ने व्हाट्सएप पर टीईटी का पेपर भेजा था। उसी के बाद से अजय देव की तलाश चल रही थी। पकड़े गए आरोपी अजय देव पटेल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। बाद में वह अपने रिश्तेदार शिक्षक आशीष पटेल और उत्तराखंड में तैनात आडिटर अमित वर्मा के साथ मिलकर पेपर आउट कराने के धंधे में जुट गया था। इस गैंग से जुड़े सदस्य 50 हजार रुपये एडवांस लेकर परीक्षा में पेपर उपलब्ध कराते थे। परीक्षा परिणाम के बाद दो लाख रुपये अभ्यर्थी को देना होता था। जरूरत पड़ने पर सॉल्वर गैंग की मदद से फोटो मिक्स कराकर दूसरे को परीक्षा में बैठाते भी थे। एसटीएफ ने यह भी बताया कि अजय देव पटेल ने अपने मोबाइल से सत्य प्रकाश को टीईटी का पेपर व्हाट्सएप किया था। नाम उजागर होने पर उसने अपना मोबाइल तोड़कर फेंक दिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें