Hindi Newsकरियर न्यूज़Primary School Exam 2024: Exams for classes 1 to 8 in UP Basic Education Council schools will now be held from March 20

Primary School Exam 2024 : यूपी बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं अब 20 मार्च से

Class 8 Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। ये परीक्षाएं दो पालियों में मौखिक व लिखित दोनों प्रकार से होंग

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजFri, 15 March 2024 08:45 AM
share Share
Follow Us on

UP Primary School Exam 2024 : बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय/मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों की शैक्षिक सत्र 2023-2024 की वार्षिक परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जारी किया है। संशोधित परीक्षा के मुताबिक अब यह परीक्षा 16 मार्च की बजाय 20 मार्च से शुरू होगी और समापन 27 मार्च को होगा।

परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:15 बजे से 11:45 तक तथा दोपहर 12:15 से 2:45 बजे तक कराई जाएगी। कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन में परीक्षा लिखित एवं मौखिक होगी। लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 प्रतिशत रखा जाएगा। कक्षा चार व पांच की भी परीक्षा लिखित एवं मौखिक होगी, लेकिन लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार 70 एवं 30 प्रतिशत होगा।

कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा लिखित होगी। लिखित वार्षिक परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय, अति लघुउत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। मौखिक परीक्षा की अवधि प्रधानाध्यापक निर्धारित करेंगे। कक्षा पांच की वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन संकुल (न्याय पंचायत) स्तर पर अन्य विद्यालय के अध्यापकों से कराया जाएगा। कक्षा आठ की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर अन्य संकुल के अध्यापकों से कराने के निर्देश परिषद सचिव ने दिए हैं। परीक्षाफल के आधार पर रिपोर्ट कार्ड बनाकर छात्र-छात्राओं को 31 मार्च को वितरित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय में स्नातक की वार्षिक परीक्षा का आगाज: 
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक की वार्षिक परीक्षाओं का आगाज गुरुवार से हो गया है। पहले दिन इविवि समेत 11 संबद्ध कॉलेजों में सकुशल परीक्षा सम्पन्न हुई। गुरुवार को बीए, बीएससी द्वितीय वर्ष और बीकाम तृतीय वर्ष के 2478 हजार छात्र शामिल हुए। इसमें सर्वाधिक परीक्षा बीकाम अंतिम वर्ष के थे। बीए, बीएससी रक्षा अध्ययन में 402 और कंप्यूटर विज्ञान में 447 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके अलावा बीकाम अंतिमवर्ष की परीक्षा में 1629 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सचल दस्ते ने कैंपस और कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया। पीआरओ प्रो. जया कपूर के मुताबिक परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय की कई टीमों को लगाया गया था। साथ ही कॉलेज स्तर पर भी विभिन्न सचल दस्तों का गठन किया गया था। परीक्षा के दौरान कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। बीकाम द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं शुक्रवार से और बीए-बीएससी प्रथमवर्ष की परीक्षाएं एक अप्रैल से प्रस्तावित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें