Hindi Newsकरियर न्यूज़Precaution Railway Ministry warning to those making ruckus about rrb rrc railway recruitment exams may face life term ban

सावधान ! रेलवे भर्ती परीक्षाओं को लेकर बवाल करने वालों को रेल मंत्रालय की चेतावनी, लग सकता है आजीवन प्रतिबंध

Ministry of Railway Alert! रेलवे भर्ती परीक्षाओं को लेकर बवाल करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेल मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है। रेल मंत्रालय, रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कहा गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 Jan 2022 08:11 PM
share Share
Follow Us on

Ministry of Railway Alert! रेलवे भर्ती परीक्षाओं को लेकर बवाल करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेल मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है। रेल मंत्रालय, रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कहा गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

आरआरबी के नोटिस के अनुसार, संज्ञान में आया है कि रेलवे नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार रेलवे पटरियों पर विरोध-प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान, रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने जैसी उपद्रवी/गैरकानूनी गतिविधियों संलिप्त हुए हैं।

इस तरह की गतिविधियां उच्चतम स्तर की अनुशासनहीनता प्रदर्शित करती हैं। अभ्यर्थियों का यह कृत्य उन्हें रेलवे या  सरकारी नौकरियों के लिए अनुपयुक्त बनाती है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी गतिविधियों के वीडियो की जांच कराई जाएगी और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ ही उन्हें रेलवे की नौकरी प्राप्त करने से आजीवन प्रतिबंधित भी किया जाता है। रेलवे के इस नोटिस को यहां देख सकते हैं-

गौरतलब है कि 25 जनवरी को बिहार के कई जिलों-नवादा, बक्सर, पटना और भभुआ में परीक्षार्थियों ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रदर्शन, हंगामा और नारेबाजी की है। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ भी की गई है।
 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें