Hindi Newsकरियर न्यूज़PPU Recruitment: Delay in appointment of guest faculty in state universities

PPU Recruitment :राज्य के विश्वविद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति में हो रही देरी

पाटिलपुत्र विश्वविद्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया में देरी को लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालयों में स्थायी नियुक्ति का आदेश दिया जा चुका है। अब विश्वविद्यालय की ओर से ही नियु

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाMon, 30 May 2022 07:20 AM
share Share
Follow Us on

PPU Teacher Recruitment : राज्य के विश्वविद्यालयों को शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति का आदेश दिया गया। लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा करने में इतना विलंब कर दिया गया कि अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। वहीं कई जगहों पर विवादों की वजह से आवेदन नहीं लिया गया और कहीं लिया गया तो आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया। वहीं कई विश्वविद्यालय में प्रक्रिया शुरू हुई तो मामला कोर्ट में चला गया।

इधर, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालयों में स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके माध्यम से करीब पांच हजार से अधिक नियुक्तियां होनी है। इसके अलावा विश्वविद्यालयों को गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति का आदेश दिया जा चुका है। अब विश्वविद्यालय विलंब कर रहे हैं।

पीपीयू में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति दो साल से प्रक्रियाधीन : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में दो साल पहले गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन लिया गया। दो बार अलग-अलग कारणों से साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया। अब तीसरी बार आवेदन लेकर फिर से प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। यहां पर 471 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसमें करीब तीन हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इतनी संख्या में प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर इतने छात्रों के सर्टिफिकेट की जांच के लिए चार कॉलेजों में अलग-अलग सेंटर बनाए जाएंगे। आवेदकों को कॉलेज वाइज बुलाकर उनके प्रमाण-प्रत्रों की जांच कराई जाएगी। प्रमाण-पत्रों की जांच के बाद ही मेधा सूची जारी की जाएगी। इसके बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। कुलपति प्रो. आरके सिंह ने बताया कि विलंब हुआ है। गेस्ट फैकल्टी के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

नए सत्र में शिक्षक मिलने की उम्मीद
पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार ने बताया कि नए सत्र के पहले उम्मीद है शिक्षकों की नियुक्त हो जाएगी। अभी जुलाई में सत्र शुरू होना है। स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन चल रहा है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होता है। इधर, पीपीयू में अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। हालांकि डीन प्रो. एके नाग का कहना है कि मई के अंतिम सप्ताह तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अगस्त तक नए शिक्षक भी मिल जाएंगे।

पीयू में कुछ खामियों की वजह से लगा ब्रेक
पटना विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 में गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। यहां पर 206 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। करीब दो हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुये। इसके लिए दो माह साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हुई, पर आवेदकों की ओर से पूर्व में भेजे गए प्रमाण-पत्र और सत्यापन के बाद प्राप्त हो रहे आवेदन में अंतर होने लगा। इस वजह से साक्षात्कार के दौरान परेशानी शुरू हो गई। इस वजह से एकाएक साक्षात्कार को रोक दिया गया। हालांकि कुछ विषयों के लिए साक्षात्कार भी हुआ था। इधर, कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटिनी की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें