Hindi Newsकरियर न्यूज़PPU : Patliputra University ug pg examination form filling will begin from today

PPU : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में आज से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं की प्रक्रिया अब शुरू होगी। रेगुलर कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब वोकेशनल कोर्स में परीक्षा कराने के लिए...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाTue, 3 Nov 2020 08:32 AM
share Share
Follow Us on

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं की प्रक्रिया अब शुरू होगी। रेगुलर कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब वोकेशनल कोर्स में परीक्षा कराने के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। इस संबंध में पाटलिपुत्र विवि के मीडिया प्रभारी प्रो. वीके मंगलम ने बताया कि यूजी (वोकेशनल) पार्ट 1 एवं पार्ट 2 तथा पीजी (वोकेशनल) के सेमेस्टर 1 एवं सेमेस्टर 3 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
 
जारी शेड्यूल के मुताबिक पाटलिपुत्र विवि में इन कोर्सों में नामांकित विद्यार्थी तीन नवंबर से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। साथ ही वैसे छात्र-छात्राएं जो पिछली परीक्षाओं में फेल हो गए थे, वे भी परीक्षा फॉर्म भरेंगे। विवि प्रशासन ने छात्रों की सहायता के लिए ईमेल आईडी ppuexam@helpnable.com जारी की है, जिस पर छात्र अपनी परेशानी भेज सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें