Hindi Newsकरियर न्यूज़PPU : Patliputra University UG Part One and Two failed Students can take UG Part Three exam

PPU : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पार्ट वन व टू में फेल छात्र भी दे सकेंगे पार्ट थ्री की परीक्षा

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रों के दबाव में आकर परीक्षा के नियमों में बदलाव कर दिया। विवि की ओर से स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू में प्रमोटेड छात्रों को भी स्नातक पार्ट 3 परीक्षा का फॉर्म भरने की...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 1 Sep 2021 10:23 AM
share Share
Follow Us on

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रों के दबाव में आकर परीक्षा के नियमों में बदलाव कर दिया। विवि की ओर से स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू में प्रमोटेड छात्रों को भी स्नातक पार्ट 3 परीक्षा का फॉर्म भरने की अनुमति दे दी गई है। स्नातक पार्ट वन और स्नातक पार्ट 2 में सफल छात्रों को ही स्नातक पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी जाती रही है। यह सुविधा कोरोना को देखते हुए सिर्फ इसी सत्र के लिए  दी गयी है। आगामी सत्र से नियम-परिनियम पूर्ववत लागू रहेंगे। 

छात्रों ने चार घंटे तक किया प्रदर्शन: पीपीयू में स्नातक पार्ट वन और पार्ट 2 के प्रमोटेड छात्रों ने विवि मुख्यालय में जमकर हंगामा किया। करीब चार घंटे तक प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय मुख्यालय में ताला जड़ दिया। इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र संघ के अध्यक्ष सह छात्र नेता विकास बॉक्सर कर रहे थे। आक्रोशित छात्रों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और सड़क पर बैठ गए। छात्रों की संख्या एक हजार से अधिक थी। जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। कंकड़बाग इलाके में लंबी लाइन लग गई, जिसकी वजह से आम राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इन छात्रों को मनाने के लिए टाउन डीएसपी, पत्रकार नगर थाना की पुलिस को आना पड़ा। इसके बाद मामला शांत हुआ। आंदोलन के दौरान हिमांशु कुमार, आदित्य, रंजन, हेमराज, गौतम, प्रिया, राहुल, समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

आनन-फानन में बैठक बुलाकर लिया फैसला
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रों के आंदोलन के बाद अपना तर्क रखा। आनन फानन में मंगलवार को एक आपात बैठक बुलाई। इसमें निर्णय लिया गया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी एवं छात्रों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा प्रपत्र भरने में आ रही कठिनाइयों का समाधान करते हुए बड़ी राहत दी है। सैकड़ों छात्र-छात्राओं के लिखित अनुरोध पर विचार करते हुए विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि जो छात्र-छात्राएं स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू में अनुत्तीर्ण या प्रोमोटेड हैं, वे भी स्नातक पार्ट थर्ड के परीक्षा प्रपत्र तीन सितम्बर 2021 तक बिना विलंब शुल्क के भर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने इस संबंध में एक सूचना जारी की है। इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. बीके मंगलम् ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें