Hindi Newsकरियर न्यूज़PPU : Patliputra University students will not be able to take admission in DU delhi university and pu Patna University

पीपीयू के छात्र डीयू और पटना विश्वविद्यालय में नहीं ले पाएंगे दाखिला

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में समय पर स्नातक का रिजल्ट नहीं आने से छात्रों का करियर दांव पर लग गया है। कई छात्रों का रिजल्ट दिल्ली विश्वविद्यालय में हुआ है पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 4 Jan 2022 02:03 PM
share Share

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में समय पर स्नातक का रिजल्ट नहीं आने से छात्रों का करियर दांव पर लग गया है। कई छात्रों का रिजल्ट दिल्ली विश्वविद्यालय में हुआ है पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक का रिजल्ट नहीं देने की वजह से इनका मामला अटक गया है। सोमवार को दर्जनों छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे थे, जिनका दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में नामांकन केवल स्नातक का रिजल्ट नहीं आने के कारण लंबित है। छात्र अनुराग सिन्हा, एएन कॉलेज, साजिद अंसारी, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, संजीत कुमार अलमा इकबाल कॉलेज, किशन कुमार साह कॉलेज ऑफ कॉमर्स सहित दर्जनों छात्रों ने बताया कि स्नातक का रिजल्ट नहीं होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है। ये सभी पाटलिपुत्र विवि के अधिकारी के पास चक्कर लगा रहे थे पर इनकी समस्या का हल नहीं हो सका है।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव से बात करने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं हो सका। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने आश्वासन दिया कि पूरी कोशिश है कि स्नातक बीए का रिजल्ट 10 जनवरी तक घोषित कर दिया जाएगा। बीकॉम का रिजल्ट हो चुका है। बीएससी का रिजल्ट भी दो से तीन दिन में घोषित कर दिया जाएगा।

पीयू में आठ जनवरी है अंतिम तिथि
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर नामांकन से वंचित होंगे। पटना विश्वविद्यालय में पीजी एमकॉम, एमएससी और एमए में नामांकन से वंचित हो जाएंगे। पटना विश्वविद्यालय में आठ जनवरी तक नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है। अब आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। हालांकि, बीकॉम का रिजल्ट आने से ये छात्र आवेदन कर सकते हैं पर एमए और एमएससी के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं सकते हैं। पटना विश्वविद्यालय में अब तक जितने आवेदन आए हैं। इसी के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर एलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें