PPU : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एडमिशन में सीबीएसई का जलवा, बिहार बोर्ड के छात्र पिछड़े
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी हो गयी है। जारी मेधा सूची के अनुसर पाटलिपुत्र विवि के अच्छे कॉलेजों में नामांकन का अवसर ज्यादातर...
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी हो गयी है। जारी मेधा सूची के अनुसर पाटलिपुत्र विवि के अच्छे कॉलेजों में नामांकन का अवसर ज्यादातर सीबीएसई के छात्रों को मिला है। इनका नाम पहली सूची में आ गया है। खासकर बीएससी और बीकॉम में ऐसा ही दिख रहा है। इन्हें अच्छे कॉलेज के साथ मनाचाहे विषय से ऑनर्स करने का भी मौका मिला है। एएन कॉलेज, बीडी कॉलेज और जेडी वीमेंस, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, में नामांकन का मौका सीबीएसई के ज्यादातर छात्रों को मिला है। बिहार बोर्ड के छात्रों के अंकों का प्रतिशत बेहतर नहीं होने से वे नामांकन में पिछड़ जा रहे हैं।
इस बार सीबीएसई के छात्रों को इंटर में स्कूलों ने जमकर अंक बांटे हैं। इसका सीधा असर छात्रों के नामांकन में देखने को मिल रहा है। वहीं, बिहार बोर्ड ने कोरोना की लहर के पहले परीक्षा ली थी और समय से पहले रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया था, पर छात्रों के अंक देने में बिहार बोर्ड सीबीएसई की तरह हाथ नहीं खोल सका। पाटलिपुत्र विवि ने पहले मेधासूची में 82557 छात्रों की सूची जारी की है।
ऑफर लेटर डाउनलोड करने में परेशानी : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में छात्रों को शुरुआती दौर में नामांकन के लिए ऑफर लेटर डाउनलोड करने में थोड़ी परेशानी हुई। विश्वविद्यालय का सर्वर काफी धीमा होने की वजह से छात्र परेशान रहे। हालांकि, दोपहर होते-होते स्थिति सामान्य हो गई। अब छात्रों को ऑफर लेटर प्राप्त करने के बाद सीधे संबंधित कॉलेजों में नामांकन के लिए जाना है और उन्हें नामांकन कराना है। किसी भी प्रकार की सीएलसी वगैरह जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया।
नामांकन आठ तक
पहली मेधा सूची के आधार पर आठ सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 10 सितंबर तक कॉलेजों की ओर से वैलिडेशन की अंतिम तिथि जारी की जाएगी। दूसरी मेधा सूची 13 सितंबर को जारी कर दी जाएगी। इसका नामांकन 23 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसकी वैलिडेशन तिथि 24 सितंबर तय की गई है। वहीं, तीसरी मेधा सूची 26 सितंबर को जारी कर दी जाएगी और पांच अक्टूबर तक नामांकन के अंतिम तिथि तय की गई है। वहीं आठ अक्टूबर तक वैलिडेशन कर दिया जाएगा।
प्रो. एके नाग (डीन, पीपीयू) ने कहा, पीपीयू की ओर से मेधा के अनुसार कटऑफ जारी किया है। इनमें जिन छात्रों का मार्क्स बेहतर है उसी आधार पर छात्रों को कॉलेज प्राथमिकता के आधार पर अलॉट किया गया है। इसमें छात्रों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह बात सत्य है की बिहार बोर्ड से सीबीएसई के छात्रों का अंक अधिक होने से उन्हें वेटेज मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।