पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बीएड की परीक्षा 21 मई से होगी
पाटलिपुत्र विवि में दो साल से लंबित बीएड की वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। सत्र 2018 -20 की परीक्षा रुकी हुई थी। हाईकोर्ट और राजभवन के आदेश के बाद एक बार फिर से विश्वविद्यालय की ओर से...
पाटलिपुत्र विवि में दो साल से लंबित बीएड की वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। सत्र 2018 -20 की परीक्षा रुकी हुई थी। हाईकोर्ट और राजभवन के आदेश के बाद एक बार फिर से विश्वविद्यालय की ओर से स्पेशल केस के तौर पर परीक्षा ली जाएगी। 384 छात्रों की परीक्षा होनी है। इसकी परीक्षा 21 मई से लेकर 29 मई तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल से भरे जाएंगे। ये वैसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने बिना एनओयू की अनुमति के नामांकन लिया था। इसकी वजह से इनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ और परीक्षा नहीं ली गई थी। अब विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इधर, सत्र 2019-21 के बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा फॉर्म 15 अप्रैल से भरा जाएगा। इसकी परीक्षा भी 21 मई से 29 मई तक होगी।
वहीं सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष का फॉर्म एक अगस्त से भरा जाएगा और परीक्षा 16 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी। इसके अलावा सेकेंड ईयर सत्र 2018-20 और सत्र 2019-21 की परीक्षा 16 अगस्त से होगी। इसके पहले फॉर्म एक अगस्त से भरा जाएगा। इधर, पीजी वोकेशनल सत्र 2018-20 सेमेस्टर फोर और सत्र 2019-21 के सेमेस्टर टू की परीक्षा 12 जुलाई से 20 जुलाई तक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।