Hindi Newsकरियर न्यूज़PPU : BEd and Law exam in patliputra university Patna will begin from 16 August

PPU : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बीएड व लॉ की परीक्षाएं 16 अगस्त से

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षाओं के आयोजन की तिथि जारी होने लगी है। इसकी शुरुआत बीएड परीक्षा से होगी। इसके साथ ही लॉ की परीक्षा होगी। बीएड की वर्ष 2018-20 की लंबित परीक्षा के अलावा सत्र...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 6 Aug 2021 11:07 AM
share Share

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षाओं के आयोजन की तिथि जारी होने लगी है। इसकी शुरुआत बीएड परीक्षा से होगी। इसके साथ ही लॉ की परीक्षा होगी। बीएड की वर्ष 2018-20 की लंबित परीक्षा के अलावा सत्र 2019-2021 की परीक्षा होगी। परीक्षा की शुरुआत 16 अगस्त से होगी। परीक्षा नियंत्रक महेश मंडल ने बताया कि परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। 

सितम्बर से नवम्बर तक लगातार परीक्षाएं होंगी। स्नातक पार्ट वन से लेकर स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी। सीनेट सदस्य राधेश्याम ने कहा कि समय पर परीक्षा नहीं होने से छात्रों साल बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालय को परीक्षा में विलंब नहीं करना चाहिए।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें