Hindi Newsकरियर न्यूज़PPU Admission 2023: Spot round nomination on 2200 vacant seats from tomorrow

PPU Admission 2023: रिक्त 2200 सीटों पर स्पॉट राउंड नामांकन कल से

पीपीयू में एमबीए, एमसीए और बीलिस जैसे व्यवसायिक कोर्सों में दाखिल के लिए आखिरी दौर के नामांकन 7 अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे। पीपीयू स्पॉट राउंड के तहत कुल रिक्त 2200 सीटों पर दाखिले के लिए छात्र 9 अक

वरीय संवाददाता पटनाFri, 6 Oct 2023 10:53 AM
share Share
Follow Us on

PPU Admission 2023: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर व्यावसायिक कोर्स में बची हुई सीटों पर स्पॉट राउंड के तहत नामांकन होगा। छात्र सत्र 2023-24 में बची हुई 2200 सीटों पर दाखिला करा सकते हैं। नामांकन एमबीए, एमसीए, एमलिस, बीलिस एवं यूजी व्यावसायिक कोर्स में होगा। छात्र सात से नौ अक्टूबर को ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफर लेटर नौ अक्टूबर दो बजे दोपहर तक कॉलेज में जाकर जमा करेंगे। आठ अक्टूबर को रविवार होने के कारण दाखिला नहीं होगा। अब तक यूजी वोकेशनल कोर्स में 5555 में से 1500 सीटें खाली हैं। पीजी में 1700 में से करीब 700 सीटें खाली हैं। डीन प्रो. एके नाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार वैसे विद्यार्थी भी नामांकन में शामिल हो सकते हैं जो आवेदन नहीं कर पाये थे।

ऑफर लेटर के साथ आवेदन फॉर्म भी करना होगा जमा पहले ब्लैंक ऑफर लेटर के साथ आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। नामांकन के लिए छात्रों को दोनों प्रपत्र महाविद्यालयों में जमा करना होगा। ब्लैंक ऑफल लेटर दो भागों में उपलब्ध रहेगा।

ऊपर वाला भाग छात्रों के लिए होगा और दूसरा भाग छात्र जिस कॉलेज में स्पॉट नामांकन लेना चाहते हों, उसके लिए रहेगा। महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्र स्वयं उपस्थित होकर जब तक अपनी सहमति नहीं देते हैं तब तक उनका नामांकन वैलिडेट नहीं किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें