PPU Admission 2022: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक व पीजी में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई
PPU Admission 2022: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम सहित वोकेशनल कोर्सों के सत्र 2022-25 और स्नातकोत्तर एमए, एमएससी और एमकॉम के साथ ही एमबीए, एमसीए सत्र 2022-24 में नामांकन लेन
PPU Admission 2022: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम सहित वोकेशनल कोर्सों के सत्र 2022-25 और स्नातकोत्तर एमए, एमएससी और एमकॉम के साथ ही एमबीए, एमसीए सत्र 2022-24 में नामांकन लेने वाले छात्रों के पंजीयन की तिथि बढ़ा दी है।
बुधवार से 26 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं पंजीयन करा सकते हैं। एक बार फिर वैसे छात्र-छात्राओं को मौका दिया गया है जो अभी तक पंजीयन नहीं करा सके थे। इसके लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल खोल दिया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के डीन प्रो. एके नाग ने दी। पंजीयन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र जदयू के पाटलिपुत्र अध्यक्ष अंकित सिंह रठौर के नेतृत्व में डीन को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद ही तिथि विस्तारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।