PPU Admission 2021 : पहले दिन ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का पोर्टल फेल
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बुधवार को पहले ही दिन पोर्टल नहीं खुला और हजारों छात्र परेशान रहे। विवि की ओर से स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए सात जुलाई से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू...
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बुधवार को पहले ही दिन पोर्टल नहीं खुला और हजारों छात्र परेशान रहे। विवि की ओर से स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए सात जुलाई से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जानी थी। लेकिन पहले ही दिन विवि का पोर्टल फेल हो गया। अब विवि की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।
नामांकन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। यह पहला मौका नहीं है जब पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में ऐसा हुआ है। पूर्व में भी छात्रों को ऐसी समस्या झेलनी पड़ी है। विश्वविद्यालय के डीन डॉ. एके नाग ने बताया कि तकनीकी समस्या आ गई थी। जिसकी वजह से छात्रों को परेशानी हुई। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सात अगस्त निर्धारित की गई है।
इंटर पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे और नामांकन 12वीं के प्राप्तांक के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट और च्वाइस से होगा। आवेदन के लिए 300 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। पीपीयू प्रशासन ने पिछले साल की तरह ही तीन मेरिट लिस्ट प्रकाशन की व्यवस्था रखी है जबकि इसके बाद एक ऑन स्पॉट राउंड होगा, जो ओपन मेरिट पर आधारित होगा। विवि प्रशासन ने अभी कक्षाओं की शुरुआत की तिथि तय नहीं की है। नवंबर के प्रथम सप्ताह में कक्षाएं शुरू होने की संभावना है।
नामांकन शेड्यूल
आवेदन 10 जुलाई-7 अगस्त
फर्स्ट लिस्ट प्रकाशन 16 अगस्त को
फर्स्ट लिस्ट के आधार पर दाखिला 31 अगस्त तक
फर्स्ट लिस्ट का वैलिडेशन 04 सितंबर तक
सेकेंड लिस्ट का प्रकाशन 07 सितंबर को
सेकेंड लिस्ट के आधार पर दाखिला 18 सितंबर तक
सेकेंड लिस्ट का वैलिडेशन 22 सितंबर तक
थर्ड लिस्ट प्रकाशन 25 सितंबर को
थर्ड लिस्ट के आधार पर एडमिशन : 04 अक्टूबर तक
थर्ड लिस्ट का वैलिडेशन : 06 अक्टूबर तक
ऑन स्पॉट राउंड के लिए आवेदन : 08 अक्टूबर को
एडमिशन लिस्ट का प्रकाशन : 11 अक्टूबर को
स्पॉट राउंड का नामांकन : 23 अक्टूबर तक
स्पॉट राउंड के नामांकन का वैलिडेशन 28 अक्टूबर तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।