Hindi Newsकरियर न्यूज़PPU Admission 2021 : Patliputra University apply for admission till 14 august

PPU : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 तक बढ़ी

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए आवेदन करने के तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए कई छात्र संगठनों...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 11 Aug 2021 12:42 PM
share Share
Follow Us on

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए आवेदन करने के तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए कई छात्र संगठनों ने मांग की थी। इसके बाद कुलपति के आदेश पर बुधवार को नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की तिथि 7 अगस्त निर्धारित की गई थी। विश्वविद्यालय के डीन डॉ एके नाग ने बताया अब आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। 
 
पीयू में 20 हजार आवेदन आए
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। अब तक 20 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तय की गई है। इसके अलावा स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्सों में भी आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है। इसबार छात्रों का नामांकन अंकों के आधार पर होना है। डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि छात्रों के पास 10 दिन का समय है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें