Hindi Newsकरियर न्यूज़PPU: 94 thousand applications for admission in graduation three and four year course options will be available

PPU: ग्रेजुएशन में एडमिशन  के लिए आए 94 हजार आवेदन, तीन व चार वर्षीय पाठ्यक्रम के विकल्प होंगे उपलब्ध

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए अब तक 94 हजार आवेदन आ चुके है। इसमें लगभग 84 हजार अभ्यर्थियों ने भुगतान कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सात जून तक निर्धारि

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाMon, 5 June 2023 06:59 AM
share Share
Follow Us on

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए अब तक 94 हजार आवेदन आ चुके है। इसमें लगभग 84 हजार अभ्यर्थियों ने भुगतान कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सात जून तक निर्धारित है। इसके बाद आवेदन का मौका खत्म हो जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से नौ जून को नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की जाएगी। राजभवन की ओर से जारी च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 22 मई से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं।

छात्र कल्याण, अध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-27 में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा। इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटें निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी विवि वेबसाइट https// admission. ppuponline. in/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। सात जून के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन के लिए तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से आरक्षण रोस्टर के नियमों का पालन करते हुए मेधा सूची के अनुसार तीन राउंड में ऑनलाइन कटऑफ जारी किए जाएंगे। इसके आधार पर नामांकन होंगे। नामांकन प्रक्रिया दो जुलाई को खत्म हो जाएंगी। चार जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होंगे। नामांकन प्रक्रिया रविवार व अन्य छुट्टियों के दिन भी जारी रहेंगे। मालूम हो प्रत्येक सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है।

चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में छात्रों के पास दो विकल्प होंगे। इसमें वह चाहे तो तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में भी भाग ले सकते है। दरअसल, चार वर्षीय स्नातक कोर्स आठ सेमेस्टर में 160 क्रेडिट में पूरा होगा, लेकिन छात्र चाहें तो तीन वर्षों में छह सेमेस्टर का कोर्स पूरा कर के भी स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। चौथे वर्ष का डिग्री कोर्स में नामांकन स़िर्फ उन्हीं छात्रों के लिए होगा, जो उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में आगे जाना चाहते होंगे। ऐसे में उन्हें सभी छह सेमेस्टरों को मिला कर उन्हें उच्च सीजीपीए हासिल करना होगा। छात्रों के लिए हर सेमेस्टर में 20-20 क्रेडिट होंगे। एक क्रेडिट संबंधित विषय में कम से कम 10 घंटे की शिक्षक व छात्र की सहभागिता अनिवार्य है। मेजर कोर्स में 80, माइनर में 32, मल्टीडिस्प्नरी में नौ, एबिलिटी इंहासमेंट में आठ, स्कील इंहासमेंट में नौ, वैल्यू एडेड में छह, इंटरनशिप में चार तथा रिसर्च प्रोजेक्ट व डिजटेशन के लिए 12 क्रेडिट निर्धारित है।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि 07 जून

प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 09 जून

प्रथम सूची से दाखिला 17 जून तक

वैलिडेशन की तिथि 18 जून

द्वितीय मेधा सूची 19 जून

द्वितीय सूची से नामांकन 25 जून तक

नामांकन वैलीडेशन 26 जून

तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन 27 जून

तृतीय सूची से दाखिला 02 जुलाई

नामांकन का वैलीडेशन 03 जुलाई,

नए सत्र का शिक्षण प्रारंभ 04 जुलाई

● स्नातक में नई नियमवाली के तहत होना है दाखिला

● 22 मई से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं

● सात जून तक दाखिले के लिए मिलेगा अवसर

● पटना व नालंदा के 69 कॉलेजों में होगा नामांकन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें