Hindi Newsकरियर न्यूज़PPU: 1-16 lakh applications for enrollment in graduation last date June 7

पीपीयू : स्नातक में नामांकन को 1.16 लाख आवेदन, अंतिम तिथि 7 जून

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए अब तक एक लाख 14 हजार आवेदन आ चुके हैं। इसमें लगभग एक लाख पांच हजार अभ्यर्थियों ने भुगतान कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सा

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाTue, 6 June 2023 11:14 PM
share Share
Follow Us on

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए अब तक एक लाख 14 हजार आवेदन आ चुके हैं। इसमें लगभग एक लाख पांच हजार अभ्यर्थियों ने भुगतान कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सात जून निर्धारित है। नौ जून को नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की जाएगी। राजभवन की ओर से जारी च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 22 मई से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

छात्र कल्याण, अध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-27 में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा। इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटें निर्धारित हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट https://admission.ppuponline.in/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। सात जून के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन के लिए तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से आरक्षण रोस्टर के नियमों का पालन करते हुए मेधा सूची के अनुसार तीन राउंड में ऑनलाइन कटऑफ जारी की जाएगी। इसके आधार पर कॉलेजों में नामांकन होंगे। नामांकन प्रक्रिया दो जुलाई को खत्म हो जाएगी। चार जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होंगे। नामांकन प्रक्रिया रविवार व अन्य छुट्टियों के दिन भी जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें