Hindi Newsकरियर न्यूज़Posts will be provided on preference and merit in UPPSC PCS 2023 notification for PCS 2024 soon

UPPSC पीसीएस 2023 में वरीयता और मेरिट पर मिलेंगे पद, पीसीएस 2024 के लिए नोटिफिकेशन जल्द

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरे से पीसीएस 2023 में सफल अभ्यर्थियों की चयन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोग ने 170 अभ्यर्थियों को ई-मेल भेजकर उनसे पदों की वरीयता के संबंध में जानकारी मांगी है।

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजTue, 26 Dec 2023 08:36 AM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधींनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2023 में 254 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें से छह प्रकार के 104 पदों पर मुख्य परीक्षा के आधार पर नियुक्ति होगी। आयोग ने 170 अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर अधिमान्यता प्रपत्र भेजकर उनसे पदों की वरीयता के बारे में जानकारी मांगी है। अभ्यर्थियों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आयोग की जिस ईमेल आईडी से अधिमान्यता प्रपत्र भेजे गए हैं, अभ्यर्थियों को अधिमान्यता प्रपत्र पूर्ण रूप से भरकर आयोग की उसी ईमेल आईडी पर तीन जनवरी 2024 तक वापस भेजने हैं।

पीसीएस-2023 के तहत छह प्रकार के 104 पदों पर केवल मुख्य परीक्षा के माध्यम से भर्ती होनी है। अगर एक प्रकार का पद होता तो अभ्यर्थियों से उनकी वरीयता पूछने की जरूरत न पड़ती लेकिन छह प्रकार के पद होने के कारण आयोग ने अभ्यर्थियों से पदों की क्रमवार वरीयता की जानकारी देने को कहा है।कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं में उपकारापाल के 75 पदों एवं नगर विकास विभाग में कर निर्धारण अधिकारी के 10 पदों के लिए ऐसे 151 अभ्यर्थी, जो साक्षात्कार के लिए सफल घोषित नहीं हुए हैं, उनसे कर निर्धारण अधिकारी एवं उपकारापाल पद की अधिमान्यताएं मांगी गईं हैं। इसी तरह भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में प्राविधिक सहायक भू-भौतिकी के एक पद एवं उपकारापाल पद के लिए दो अभ्यर्थियों से अधिमान्यताएं मांगी गईं हैं। लोक निर्माण विभाग में विधि अधिकारी के चार पदों, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में विधि अधिकारी के एक पद एवं उपकारापाल पदों के लिए नौ अभ्यर्थियों, विधि अधिकारी लोक निर्माण विभाग, विधि अधिकारी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं उपकारापाल पदों के लिए सात अभ्यर्थियों से वरीयताएं मांगी गईं हैं।

पीसीएस 2024  के लिए नोटिफिकेशन जल्द
आपको बता दें कि यूपीपीएससी की पीसीएस 2023 परीक्षा की चयन प्रक्रिया पहली बार बहुत ही तेजी के साथ पूरी होने जार रही है। इसी के साथ ही नए साल 2024 के लिए उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस परीक्षा ) चयन परीक्षा का नोटिफिकेशन बहुत ही जल्द जारी किया जा सकता है। उम्मीद है कि दिसंबर अंत तक या जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में यूपीपीएससी पीसीएस 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in को भी चेक करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें