Post Matric Scholarship in Rajasthan: शैक्षणिक सत्र 2021-22 के छात्रवृत्ति आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, वेबसाइट पर जारी मार्कशीट मान्य
Post Matric Scholarship 2022 : राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पेपरलेस आवेदन करने हेतु पोर्टल प्रारंभ कर...
Post Matric Scholarship 2022 : राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पेपरलेस आवेदन करने हेतु पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि अब नवीन निर्धारित अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विभिन्न विश्वविद्यालयों, बोर्डों एवं काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर मूल अंकतालिका के स्थान पर वेबसाइट पर अंकतालिका जारी किए जाने के कारण आवेदन करने वाले विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के आवेदन पत्रों के साथ अंतिम वर्ष की मूल अंकतालिका अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।
इस संबंध में विद्यार्थियों के हित में विभाग द्वारा संबंधित विश्वविद्यालयों, बोर्डों एवं काउंसिल द्वारा विद्यार्थी की मूल अंकतालिका जारी नहीं किए जाने की स्थिति में उनकी वेबसाईट पर जारी अंकतालिका को संस्था प्रधान के सत्यापन/प्रमाणन के आधार पर मान्य किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।