University Exams 2021 : कोरोना के कारण पुदुचेरी विश्वविद्यालय ने स्थगित कीं सभी परीक्षाएं
कोरोना के चलते पुदुचेरी विश्वविद्यालय के संबंद्ध कॉलेजों में सभी थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दीं गई हैं। ये परीक्षाएं 19 अप्रैल से होने वाली थीं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा...
कोरोना के चलते पुदुचेरी विश्वविद्यालय के संबंद्ध कॉलेजों में सभी थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दीं गई हैं। ये परीक्षाएं 19 अप्रैल से होने वाली थीं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि नई तिथियां बाद में घोषित की जाएगी।
इससे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड कुमाऊं विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में भी परीक्षाएं टाल दीं गई हैं।
देश में कोरोना वायरस से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार को 2 लाख 17 हजार 353 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।