Hindi Newsकरियर न्यूज़Polytechnic Result 2021: After two years candidates with back paper are passed

पॉलीटेक्निक रिजल्ट 2021: दो साल बाद बैक पेपर वाले अभ्यर्थियों को किया उत्तीर्ण

प्रदेश के राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक से वर्ष 2019 में पढ़ाई करने वाले 11 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को दो साल बाद राहत मिली है। दरअसल 2019 अन्तिम वर्ष के 11 हजार 12 छात्र-छात्राएं ऐसे थे...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊTue, 2 Nov 2021 11:41 PM
share Share

प्रदेश के राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक से वर्ष 2019 में पढ़ाई करने वाले 11 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को दो साल बाद राहत मिली है। दरअसल 2019 अन्तिम वर्ष के 11 हजार 12 छात्र-छात्राएं ऐसे थे जिनके परीक्षा परिणाम में बैक लगी थी। यू-राइज पोर्टल ने इन अभ्यर्थियों की परीक्षा ही नहीं करायी न ही औसत अंक देकर उत्तीर्ण किया। जबकि इसके बाद वर्ष की परीक्षाएं भी हो गईं।

यू-राईज और प्राविधिक शिक्षा परिषद की उदासीनता की वजह से ये 11 हजार 12 छात्र पढ़ाई करने के बावजूद उत्तीर्ण नहीं थे। ये छात्र लगातार अपने कॉलेज और प्राविधिक शिक्षा परिषद के चक्कर लगा रहे थे लेकिन कहीं भी कोई सुनवायी नहीं हो रही है। 

आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने छात्र-छात्राओं की समस्या को प्रमुखता से 28 अक्तूबर के अंक में पॉलीटेक्निक: दस हजार छात्रों का भविष्य अधर में शीर्षक के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इन छात्रों के बारे में विचार किया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद 2019 के जिन छात्र-छात्राओं की बैक लगी थी उन सभी को अन्य उत्तीर्ण विषयों में मिले अंकों के आधार पर औसत अंक देकर उत्तीर्ण कर दिया गया है। इसके बाद संशोधित परिणाम जारी कर दिया गया है। प्राविधिक शिक्षा सचिव सुनील कुमार सोनकर ने कहा कि बैक पेपर वाले सभी छात्र-छात्राओं के विषय में प्रस्ताव बन चुका था। परिणाम जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें