पॉलीटेक्निक परीक्षाएं अब ऑफलाइन कराई जाएंगी : UPBTE चेयरमैन
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन विद्या सागर गुप्ता ने शनिवार को अगले वर्ष से पॉलीटेक्निक परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की घोषणा की। इसके साथ ही परिषद के कार्यों में यू-राइज पोर्टल के...
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन विद्या सागर गुप्ता ने शनिवार को अगले वर्ष से पॉलीटेक्निक परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की घोषणा की। इसके साथ ही परिषद के कार्यों में यू-राइज पोर्टल के हस्तक्षेप को खत्म करने की बात कही।
विद्या सागर गुप्ता ने कहा कि बोर्ड की 58 वीं बैठक 30 सितम्बर को हुई थी। जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसमिति से निर्णय लिया था कि परिषद में यू-राइज के हस्तक्षेप को समाप्त कर दिया गया है।
चेयरमैन ने कहा कि यू-राइज पोर्टल अक्सर खराब रहता है। छात्रों का पंजीकरण फेल होने पर बिना पंजीकरण के छात्रों को परीक्षा में शामिल किया गया। इसके साथ ही चेयरमैन ने कहा कि पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं भी आफलाइन मोड पर करायी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।