Hindi Newsकरियर न्यूज़Polytechnic Exam 2022: Printing of question papers at the examination centers itself

Polytechnic Exam 2022: परीक्षा केंद्रों पर ही हुई प्रश्न-पत्रों की छपाई

परीक्षा केंद्र पर ही प्रश्न-पत्र प्रिंट हुए। परीक्षा के बाद केंद्र पर ही उत्तर पुस्तिकाओं को भी स्कैन कर लिया गया। यह सफल प्रयोग बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हुई परीक्षा में किया गया। बिहार में पह

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 26 Oct 2022 06:38 PM
share Share
Follow Us on

Polytechnic Exam 2022: परीक्षा केंद्र पर ही प्रश्न-पत्र प्रिंट हुए। परीक्षा के बाद केंद्र पर ही उत्तर पुस्तिकाओं को भी स्कैन कर लिया गया। यह सफल प्रयोग बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हुई परीक्षा में किया गया। बिहार में पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई।

बिहार स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा इसकी तैयारी लंबे समय से चल रही थी, जिसे वह आगे की परीक्षाओं में भी लागू करेगा। 17 से 23 अक्तूबर तक यह परीक्षा हुई। 

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में यह प्रयोग किया गया। इस परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाये गये थे। राज्य के 68 सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए परीक्षा ली गई थी। इसमें चार हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। गौरतलब हो कि लैटरल इंट्री व्यवस्था से 12वीं कक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थी सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश पाते हैं, जिसके लिए दस प्रतिशत सीटें आरक्षित रहती हैं।

नई व्यवस्था की निगरानी करते रहे विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सह बिहार स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह और विभागीय सचिव सह बोर्ड के उपाध्यक्ष लोकेश कुमार सिंह स्वयं इस नई व्यवस्था की निगरानी करते रहे। पदाधिकारी बताते हैं कि कदाचारमुक्त परीक्षा कराने में यह व्यवस्था काफी कारगार साबित होगी।

दूसरे-चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 4 नवंबर से
चार नवंबर से पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दूसरे और चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षी इसी पद्धति से होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रैक्टिकल परीक्षा भी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में उस जिले के इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों को केंद्र पर बुलाकर कराया गया है। यह भी पहली बार हुआ है।

सुरक्षित सॉफ्टवेयर से भेजा गया प्रश्न-पत्र
प्रश्न-पत्र सुरक्षित सॉफ्यवेयर के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया। परीक्षा केंद्र पर किसी खास कंप्यूटर पर ही यह खुलेगा। आधा घंटा पहले प्रश्नपत्र प्रिंट हो सकेगा। एक और नई व्यवस्था की गई है कि उत्तर पुस्तिका बच्चे के नाम से प्रिंट किया गया। उत्तर पुस्तिका पर बारकोड भी लगा था। परीक्षा खत्म होते ही उत्तर पुस्तिकाओं का उसी दिन स्कैन कर लिया गया है। राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में ऑनलाइन कंप्यूटर पर उत्तर पुस्तिका को भेजा जाएगा, जहां शिक्षक इसकी जांच करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें