Hindi Newsकरियर न्यूज़Police Constable Bharti: Demand to release waiting list for police constable recruitment soon

Police Constable Bharti: पुलिस कांस्टेबल भर्ती में वेटिंग लिस्ट जल्द जारी करने की मांग

Police Constable bharti:  बेरोजगारों ने हाल ही में हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती में वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग उठाई। उन्होंने आयु सीमा बढ़ाने का भी अनुरोध किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्य

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, देहरादूनWed, 20 Dec 2023 11:44 AM
share Share

Police Constable firemen bharti:  बेरोजगारों ने हाल ही में हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती में वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग उठाई। उन्होंने आयु सीमा बढ़ाने का भी अनुरोध किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में इस बाबत एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आईजी-कार्मिक विम्मी सचदेवा से मिला।

पंवार ने कहा कि 2022 में फायरमैन के 445 पदों पर भर्ती निकली थी। पुरुषों के लिए 312 और महिलाओं के लिए 133 पद निकाले गए थे। लेकिन, 321 महिलाओं को फायरमैन पद पर नियुक्ति दे दी गई। सिर्फ 124 पुरुष अभ्यर्थियों का ही चयन हो सका। अब इन सभी महिला अभ्यर्थियों को फायरमैन की ट्रेनिंग कराकर फायरमैन पुलिस से हटाकर नागरिक पुलिस में भेजा जा रहा है। पंवार ने कहा कि नए जीओ को भी देख लिया जाए तो विभिन्न विभागों की वेटिंग लिस्ट नहीं निकाले जाने का प्रावधान है।

लेकिन पुलिस एकल विभाग है, जहां वेटिंग लिस्ट का प्रावधान है। इसलिए, पुलिस कांस्टेबल की वेटिंग लिस्ट निकाली जाए। इसके साथ ही पुलिस दारोगा भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी करने की मांग की गई।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें