Hindi Newsकरियर न्यूज़PNB Specialist Officer Recruitment 2024 sarkari naukri for 1025 posts know how to apply

PNB बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1025 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

अगर आप लंबे समय से बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। यहां स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जानें- कैसे करना है आवेदन।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 04:20 PM
share Share

PNB Specialist Officer Recruitment 2024:  पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार लंबे समय से बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करने वाले उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान के माध्यम से  1025 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

पदों के बारे में

स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1025 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

ऑफिसर-क्रेडिट: 1000 पद
मैनेजर, Forex: 15 पद
मैनेजर- साइबर सिक्योरिटी: 5 पद
सीनियर मैनेजर- साइबर सिक्योरिटी: 5 पद

शैक्षणिक योग्यता

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से जारी, ऑफिसर-क्रेडिट,मैनेजर- साइबर सिक्योरिटी, सीनियर मैनेजर- साइबर सिक्योरिटी के पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

कैसे होगा चयन

चयन केवल ऑनलाइन लिखित परीक्षा और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।  लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं पर्सनल इंटरव्यू 50 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।

आवेदन फीस

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को  50 रुपये 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ 59 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा वहीं जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ के साथ 1180 रुपये का भुगतान करना होगा।

बता दें, आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीजा/मास्टर कार्ड), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट या यूपीआई का उपयोग करके किया जा सकता है।

जरूरी तारीख

स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी, 2024 को समाप्त होगी।

कैसे करना है आवेदन

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से जारी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के माध्यम से किया जा सकेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख