Hindi Newsकरियर न्यूज़PNB: Golden opportunity to get a job in Punjab National Bank 2700 posts will be recruited by July 14

PNB : पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 14 जुलाई तक 2700 पदों पर होगी भर्ती

Punjab National Bank Recruitment, PNB : 2700 पदों पर अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडीडेट्स पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in के जरिए फटाफट ऑनलाइन अप्लाई करें।

Shrishti Chaubey लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 July 2024 08:25 PM
share Share
Follow Us on

PNB, Punjab National Bank Jobs : पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अप्रेंटिस के पद पर नौकरी पाने का जबरदस्त मौका है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में खत्म होने वाली है। योग्य कैंडीडेट्स पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-

जरूरी तारीखें 
अप्रेंटिस के इस पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 14 जुलाई तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 2700 रिक्तियों को भरा जाएगा। इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू की गयी थी।  

आयु सीमा 
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी है। 

शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है। किसी विशेष राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सीटों के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट को उस जगह की लोकल भाषा की समझ होनी चाहिए। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। 

आवेदन शुल्क 
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अप्रेंटिस पद के लिए अप्लाई करने के लिए एससी/एसटी/फीमेल कैटेगरी को 708 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, जनरल/ओबीसी कैटेगरी के लोगों के लिए 944 रुपये का शुल्क तय किया गया है। 

सिलेक्शन प्रोसेस 
इस भर्ती अभियान में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद लोकल भाषा की परीक्षा देनी पड़ेगी। अंत में मेडिकल एग्जाम भी होगा। सभी स्टेज के आधार पर कैंडीडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

कैसे करें अप्लाई? 
आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
इसके बाद अप्रेंटिस के आवेदन लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें 
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म सबमिट करें 
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अप्रेंटिस भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in को विजिट करें।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें