फामेर्सी कर्मचारियों को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी, किया पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
फामेर्सी ऑफिसर्स ऐसोसिएशन ऑफ पंजाब के बुलावे पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत बठिंडा में भी आज सिविल सर्जन कायार्लय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एक दिन का धरना लगाया और प्रदेश सरकार...
फामेर्सी ऑफिसर्स ऐसोसिएशन ऑफ पंजाब के बुलावे पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत बठिंडा में भी आज सिविल सर्जन कायार्लय के सामने प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने एक दिन का धरना लगाया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों के नेताओं ने बताया कि मंत्रिमंडल के एक फैसले के अनुसार 618 ग्रामीण दवाखानों में काम कर रहे ठेका आधारित स्टाफ को स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था, पर उन्हें पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं दिया गया। ऐसे कर्मचारियों की संख्या 1200 के करीब है।
ऐसोसिएशन के सूबा प्रधान शुभम शर्मा और जिला प्रधान राज रानी ने कहा कि 2 सितंबर को परिवार कल्याण भवन में प्रदर्शन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।