Hindi Newsकरियर न्यूज़PET burglary attempt: 14 members of solver gang and candidates arrested on the second day of examination

सेंधमारी पर शिकंजा: PET परीक्षा के दूसरे दिन सॉल्वर गैंग के 14 सदस्य व अभ्यर्थी गिरफ्तार

UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दूसरे दिन भी परीक्षा में सेंध लगाने वाले गिरोह से जुड़े 14 लोगों को एसटीएफ व जिलों की पुलिस ने

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSun, 16 Oct 2022 09:33 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दूसरे दिन भी परीक्षा में सेंध लगाने वाले गिरोह से जुड़े 14 लोगों को एसटीएफ व जिलों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें आजमगढ़ व प्रयागराज से दो-दो तथा जौनपुर से एक सदस्य को एसटीएफ ने दबोचा। दो दिनों की इस परीक्षा में कुल 35 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित इस परीक्षा के लिए कुल 1899 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में कुल 3758209 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। रविवार को परीक्षा के दूसरे दिन एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की एक टीम को परीक्षा केंद्र एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर कोतवाली आजमगढ़ में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर पेशेवर सॉल्वर बैठाए जाने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने उन्नाव से अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों अनिल कुमार यादव (मूल अभ्यर्थी) निवासी ग्राम मौलागंज थाना पनियरा जिला महराजगंज तथा प्रवीण कुमार उर्फ पंकज (सॉल्वर) निवासी ग्राम गोहाड़ी थाना महस खुंट जिला खगड़िया बिहार को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से दो फर्जी एडमिट कार्ड, तीन फर्जी आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, छह मिक्सिंग फोटो व दो मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि गोरखपुर के मोहन पासवान के माध्यम से 60 हजार रुपये में सॉल्वर बैठाने की बात तय हुई थी। मोहन ने बिहार निवासी प्रवीण कुमार को सॉल्वर के रूप में मेरी परीक्षा देने के लिए भेजा गया था। मोहन पासवान की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आजमगढ़ के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सॉल्वर को देते थे 20 हजार रुपये
एसटीएफ मुख्यालय की ही एक टीम ने परीक्षा केंद्र दिव्याभा इंटर कॉलेज अल्लापुर प्रयागराज से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें समन कुमार (सॉल्वर) निवासी ग्राम मुरादपुर पोस्ट करौता थाना सलीमपुर जिला पटना (बिहार) तथा सुरेश यादव (एजेंट) निवासी चौकिया थाना कोतवाली जिला गाजीपुर शामिल हैं। दोनों के कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, एक-एक निर्वाचन कार्ड, एटीएम कार्ड व एडमिट कार्ड के अलावा नकद 4510 रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में समन कुमार ने बताया कि उससे 20 हजार रुपये में राहुल का पेपर हल करने के लिए बुलाया गया था। सुरेश कुमार बताया कि वह प्रति अभ्यर्थी 30 हजार रुपये लेकर पेपर हल कराने का काम करता था और सॉल्वर को 20 हजार रुपये देता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जार्जटाऊन जिला प्रयागराज में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सक्रिय सॉल्वर गैंग का सरगना गिरफ्तार
एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने परीक्षा केंद्र जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर चकिया जिला जौनपुर से एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया। सॉल्वर जितेन्द्र कुमार निवासी धर्मपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से एक फर्जी प्रवेश पत्र, एक फर्जी आधार कार्ड, एक प्रश्नपत्र, एक ओएमआर शीट व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इस मामले में जिले के सरायख्वाजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पूछताछ में जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर के रूप में स्वयं व अपने अन्य सहयोगियों को बैठाकर परीक्षा पास कराता है। उसका एक सक्रिय गैंग है। रविवार को दूसरी पाली की परीक्षा में अनिल कुमार पटेल की जगह वह स्वयं परीक्षा दे दे रहा था तथा दीपक सिंह की जगह पं. जवाहर लाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सिविल लाइंस बांदा में परीक्षा देने के लिए उसने अपने एक सहयोगी को बुलाया था। संयोग से वह परीक्षा देने नहीं आ सका। इसके लिए वह मूल अभ्यर्थियों से 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लेता है।

इसके अलावा सिद्धार्थनगर जिले के रतन सिंह डिग्री कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर सुबह की पाली में एक सॉल्वर को पकड़ा गया। बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला सॉल्वर अनुज कुमार आजमगढ़ जिले के अभ्यर्थी मुकेश कुमार सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। कक्ष निरीक्षक ने पकड़कर पुलिस को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। बांसी कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी कॉलेज में कल भी बिहार का एक सॉल्वर पकड़ा गया था। उसके खिलाफ भी कक्ष निरीक्षक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। गोरखपुर में बक्शीपुर स्थित एमएसआई इंटर कॉलेज से आजमगढ़ के रहने वाले एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया। वह पीलीभीत के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था।

शामली में भी दो सॉल्वर और एक परीक्षार्थी पकड़ा गया है। पुलिस की टीम ने फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने आए दो फर्जी व एक असल परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो आधार कार्ड, दो प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड की एक छायाप्रति बरामद हुई है। कल भी शामली में पांच सॉल्वर पकड़े गए थे। पीलीभीत स्थित बेनहर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आकाश कुमार नाम के परीक्षार्थी के रोल नंबर 02780565 पर ब्रजेश कुमार निवासी लखीमपुर खीरी फर्जी तरीके से परीक्षा देते पाया गया। इस छात्र को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक ने संबंधित मामले में तहरीर दे दी है। पुलिस जांच कर रही है। आगरा, फिरोजाबाद और एटा में भी एक-एक सॉल्वर पकड़े गए हैं। तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें