Hindi Newsकरियर न्यूज़PCS 2021: Result ready Uttar Pradesh Public Service Commission waiting for orders

पीसीएस 2021 : रिजल्ट तैयार, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को आदेश मिलने का इंतजार

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 के अंतिम परिणाम का रास्ता हाईकोर्ट से साफ होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और प्रतियोगी छात्रों ने भी राहत की सांस ली है। चीफ जस्टिस की डबल बेंच न

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 18 Oct 2022 10:31 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC PCS 2021 Result : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 के अंतिम परिणाम का रास्ता हाईकोर्ट से साफ होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और प्रतियोगी छात्रों ने भी राहत की सांस ली है। चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने पूर्व सैनिकों को आरक्षण न देने के कारण प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम निरस्त करने संबंधी सिंगल बेंच के आदेश को सही नहीं माना है। सूत्रों के अनुसार यूपीपीएससी के अधिकारियों ने 15 दिन पहले ही अंतिम परिणाम तैयार कर लिया था और अब कोर्ट के आदेश की प्रति मिलते ही एक या दो दिन में अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

पीसीएस 2021 में एसडीएम, डिप्टी एसपी, बीडीओ, एआरटीओ समेत विभिन्न प्रकार के 623 पदों पर चयन के लिए 21 जुलाई से पांच अगस्त तक आयोजित साक्षात्कार में 1285 अभ्यर्थियों में से 1260 उपस्थित हुए थे। साक्षात्कार संपन्न होने से तीन दिन पहले दो अगस्त को सिंगल बेंच का प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करने का आदेश आ गया था। जिसके बाद अभ्यर्थी दुविधा में पड़ गए थे। उसके अगले दिन तीन अगस्त को आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने स्वयं अभ्यर्थियों के बीच पहुंचकर ढांढस बंधाया था। उसी दिन अध्यक्ष ने साफ कर दिया था कि सिंगल बेंच के खिलाफ आयोग अपील करने जा रहा है। आयोग को पूरा भरोसा था कि जिस शासनादेश के आधार पर एकल बेंच ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश दिया, उस पर डबल बेंच या सुप्रीम कोर्ट से आयोग को राहत अवश्य मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें