Hindi Newsकरियर न्यूज़Patna University will again enroll through entrance examination after one year

पटना विश्वविद्यालय में एक साल बाद फिर होगा प्रवेश परीक्षा से नामांकन

पटना विश्वविद्यालय में इस साल बीए, बीएससी और बीकॉम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। बिहार के विश्वविद्यालयों में सिर्फ पटना विश्वविद्यालय ही प्रवेश परीक्षा से स्नातक में दाखिला दे रहा है। बाकी व

Alakha Ram Singh अभिषेक कुमार, पटनाFri, 15 March 2024 08:30 AM
share Share

PU Entrance Exam 2024: पटना विश्वविद्यालय में एक साल के बाद फिर से प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होगा। इस बाबत पीयू प्रशासन की ओर से प्रस्ताव राजभवन के पास भेजा गया है। राजभवन से अनुमति प्राप्त होते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पटना विश्वविद्यालय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर पूर्व में होता रहा है। लेकिन पिछले साल चार वर्षीय स्नातक कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम को लागू किये जाने से इंटर के अंकों के आधार पर नामांकन लिया गया था। पिछले वर्ष आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया था।

बिहार में पटना विश्वविद्यालय ही सिर्फ स्नातक में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार लेता रहा है। शेष विश्वविद्यालयों में इंटर के आधार पर नामांकन होता है। पीयू के अलग-अलग कॉलेजों में करीब पांच हजार सीटों पर नामांकन होता है। वहीं वोकेशनल कोर्सों के लिए भी प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर नामांकन होता है। सभी कॉलेजों के लिए एक साथ आवेदन लिया जाता है। छात्रों को आवेदन के वक्त सिर्फ कॉलेजों का विकल्प प्राथमिकता के अनुसार देना होता है। बिहार के छात्र-छात्राओं की पहली पसंद पटना विश्वविद्यालय के बाद ही दूसरे विश्वविद्यालय में नामांकन लेना पसंद करते हैं।

प्रवेश परीक्षा के आधार लेता रहा है- कुलपति
कुमार पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. खगेन्द्र ने कहा कि राजभवन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस बार का एकेडमिक कैलेंडर भी तैयार कर लिया गया है। राजभवन की अनुमति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन 18 अप्रैल से लेना शुरू कर दिया जाएगा। वहीं 20 मई तक आवेदन लिया जाएगा। 

विवि ने मनमाना राशि लेने पर चेताया:
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में चल रहे नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल रहे है। इस बाबत विभिन्न छात्र संगठनों के अतिरिक्त आम छात्रों ने भी विवि में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। शिकायत के बाद छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रोफेसर एके नाग ने सभी प्राचार्यों को पत्र लिखकर अविलंब निर्धारित परीक्षा और नामांकन शुल्क के अतिरिक्त किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि यदि किसी कॉलेज की ओर से कोई अतिरिक्त राशि ले ली गयी है तो उसे तत्काल छात्रों को वापस किया जाए। इसके बाद भी छात्रों से अतिरिक्त शुल्क लेने की शिकायत व सूचना प्राप्त होती है तो इसे अपराधिक मामला मानते हुए उनके खिलाफ विधि सम्मत अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

18 तक भरे जाएंगे स्नातक के परीक्षा फॉर्म:
स्नातक सत्र 2021-2024, 2022-2025के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म 18 मार्च तक भरे जाएंगे। इस बाबत कहा गया है सभी कालेजों में 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले विद्यार्थियों को ही इस वर्ष परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को ही परीक्षा फॉर्म भरने के अधिकार दिए है। दूसरी तरफ परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट वन एवं टू के लिए सामान्य व बीसी टू अभ्यर्थियों को सात-सात सौ रुपये फीस देने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें